अनूपपुर

सोशलडिस्टग के पालन के साथ मनाई गई अम्बेडकर जयंती

सोशलडिस्टग के पालन के साथ मनाई गई अम्बेडकर जयंती

सोशलडिस्टग के पालन के साथ मनाई गई अम्बेडकर जयंती

कमलेश मिश्रा

बिजुरी– कोरोना वैश्विक महामारी के बीच होने वाले त्योहारों व जयंती लॉक डाउन होंने के बावजूद भी लोगो मे उत्साह की कमी नही है लोग अपने अपने स्तर पर शासन के दिशा निर्देशों का पालन कर सोशल डिस्टेंस के साथ पर्व को मनाया जा रहा इसी तारतम्य में पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल के आवास में मंगलवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 129 वीं जयंती मनाई गई। भाजपाइयों ने डॉ. आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करते हुए भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल ने भारत रत्न बाबा साहब के दिखाए आदर्शों पर चलने की अपील की। उन्होंने कहा की बाबा साहब ने अपना जीवन जाति-पाति, भेदभाव को खत्म करते हुए सब को एक सामान अधिकार दिलाने में व्यतीत कर दिया। इस दौरान कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, बिजुरी मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र महरा,पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक शर्मा, केपी शुक्ला,सेवाशंकर पटेल,सतीश जायसवाल, इंद्रजीत गुप्ता, कोमल सोनी,रेवा,सहित कई पत्रकारगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button