Breaking News

संयुक्त श्रम संघ ने दिया ज्ञापन प्रबंधन को एक और अवसर देते हुए पुनः चेताया

संतोष चौरसिया

  1. संयुक्त श्रम संघ ने दिया ज्ञापन
    प्रबंधन को एक और अवसर देते हुए पुनः चेताया
    संतोष चौरसिया
    जमुना कोतमा क्षेत्र में पांचों श्रम – संघ ने दिनांक 03/08/2020 को संयुक्त श्रम संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन के अनुसार महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर दिनांक 24/07/2020 को दिए गए पत्र पर प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर आक्रोश व्यक्त कर प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी किया गया । साथ ही जमुना कॉलोनी में पानी की समस्या को भी लेकर एक बार प्रबंधन को पुनः अवसर संयुक्त श्रम संघ द्वारा देते हुए फिर से ज्ञापन दिया गया कि प्रबंधन यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं करता तो सभी फोरम का वहिष्कार कर अनशन किया जायेगा ।
    विदित है कि दिनांक 24/07/2020 को संयुक्त श्रम संघ ने क्षेत्र के संवेदनशील पदों में बैठे ऐसे अधिकारियों के स्थानांतरण की मांग किया था जिनका कार्यकाल एक ही पदस्थापना में 03 वर्ष से ज्यादा हो गया है। प्रबंधन ने दो – चार अधिकारियों को इधर से उधर कागजी खाना पूर्ति हेतु कर दिया गया । किंतु आमा डांड ओसीपी में विगत लगभग 04 वर्ष से पदस्थ उप कार्मिक प्रबंधक, चरणजीत संघ को प्रबंधन ने अभी तक क्यों नहीं स्थानांतरित किया । जबकि चरणजीत सिंह के विरुद्ध इकाई के सभी जे सी सी सदस्यों में लिखित शिकायत कर दिनांक 30/07/2020 अर्थात एक माह पूर्व मांग किया था कि चरण जीत सिंह सभी कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार करता है और इसका व्यवहार उग्र होता जा रहा है। साथ ही क्षेत्रीय जे सी सी ने भी क्षेत्र के महाप्रबंधक को मौखिक तौर पर चरणजीत की शिकायत किया था। फिर भी प्रबंधन आखिर किसके दबाव में इस भ्रष्ट अधिकारी के विरुद्ध कोई न तो जांच कार्यवाही कर रही है और न ही इसका स्थानांतरण कर क्षेत्र में औद्योगिक संबंध को बेहतर कर पा रही है । सतर्कता विभाग के निर्देश के पालन में भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
    प्रबंधन के इसी अड़ियल रवैया से क्षेत्र उत्पादन के मामले में गर्त में जा रहा है। क्योंकि प्रबंधन निरंकुश होकर सिर्फ भ्रष्टचार में लिप्त है और भ्रष्ट अधिकारियों को बढ़ावा दे रही है।
    संयुक्त श्रम संघ ने तय किया है कि यदि प्रबंधन जमुना कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति की समुचित व्यवस्था नहीं करता और चरणजीत सिंह का स्थानांतरण 07 दिवस के भीतर अन्यत्र नहीं हुआ तब विवशता वश अधिकारियों के भ्रष्टाचार की शिकायत साक्ष्य के साथ कंपनी के उच्च प्रबंधन के अलावा सी बी आई, सी वी सी, पी एम् ओ , व्हिसल ब्लोअर में किया जाएगा, चाहे उस शिकायत में क्षेत्र के मुखिया भी लपेटे में आएं एवं सभी फोरम का वहिष्कार कर अनशन को मजबूर होंगे

Related Articles

Back to top button