*7 लोगों ने घर में घुसकर की आदिवासी महिला व अन्य के साथ मारपीट*
*7 लोगों ने घर में घुसकर की आदिवासी महिला व अन्य के साथ मारपीट*
*दूसरे पक्ष ने भी कि थाने में रिपोर्ट*
*पुलिस ने किया अपराध दर्ज*
*पूरे जमुना कॉलरी में दहशत का माहौल*
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालूमाडा के अंतर्गत जमुना कॉलरी में दिनांक 3 अगस्त 2020 को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झड़प फिर घर में घुसकर मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है जिस से कईयों को गंभीर चोटे आई है जिससे पूरे जमुना कॉलरी में दहशत का माहौल व्याप्त है पुलिस ने अपराध कायम कर मामले को विवेचना में ले लिया है
श्रीमती केतकी बाइ पनिका पति अखिलेश कुमार पांडे उम्र 30 वर्ष निवासी गणेश चौक जमुना कॉलरी ने अपने पति व लड़का आशुतोष पांडे आरिफ खान के साथ आकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि करीब 3 बजे वह घर पर थी उसके पति अखिलेश और लड़का आशुतोष भी घर पर ही दूसरे कमरे में थे तभी नीतीश सिंह और राघव सिंह निवासी जमुना मोटरसाइकिल से लाठी डंडा लेकर आए और घर में जबरन घुस गए और राघव बोला तुम्हारा लड़का प्रिंसू कहां है तब मैं बोली कि प्रिंसू से उसे क्या काम है और घर में कैसे घुस गए तब नीतीश सिंह राजपूत और राघव सिंह राजपूत पिता चुनचुन सिंह बोले की तुम पनकीनिया सामने आती हो और गाली देते हुए कहा कि तुम्हारा लड़का हमसे विवाद किया है और फिर राघव सिंह मुझे गाली देते हुए एक झापड़ बाएं गाल में मार दिया हल्ला गुहार की तो मेरे पति अखिलेश् लड़का आशुतोष आ गए नीतीश मुझे पकड़ा था तब मेरे पति नीतीश को धक्का दिए तो नीतीश गिर गया उसे भी चोटें लगी थी मेरे पति व लड़का आशुतोष बीच-बचाव करने लगे तब उसके साथ भी मारपीट किए इतने में चुन चुन सिंग पुष्पेंद्र सिंह भी आ गए और फिर बाद में रवि भारती अभिषेक सिंह राहुल तिवारी सभी लोग दो मोटरसाइकिल से आए जो बाहर खड़े थे वह भी आकर मां बहन की बुरी बुरी गाली देते हुए हाथ मुक्का लाठी से मारपीट करने लगे बीच-बचाव करने आय आरिफ खान तो उसके साथ भी सभी लोगों ने मारपीट किए जिससे उसके बाएं हाथ पीठ चेहरा में चोट लगी है जब मोहल्ले के वीरेंद्र प्रताप सिंह अविनाश पांडे जाहिद दीपू लोग आए बीच-बचाव की तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए मारपीट से हम सभी को चोटें आई हैं इनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध धारा 452 294 323 506 34 3(1)द 3(1)(ध)3(2)(va) कायम कर मामले की जांच विवेचना शुरू कर दी है ज्ञात हो कि चुनचुन सिंह आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं घटना के 1 दिन पूर्व ही एक पत्रकार के साथ भी उसने मारपीट और गाली गलौज वह जान से मारने की धमकी दी थी जिस पर भी थाना भालूमाडा में अपराध दर्ज है ज्ञात हो कि पूर्व में लोकसभा चुनाव से पहले चुनचुन सिंह का अपराधिक रिकॉर्ड होने के कारण जिला बदर हेतु पुलिस द्वारा फाइल भेजी गई थी लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही से उक्त व्यक्ति का जिला बदर नहीं हुआ था हां इतना जरूर आदेश माननीय कलेक्टर मैडम के द्वारा हुआ था कि चुनचुन सिंह कहीं बाहर नहीं जाएंगे और हर दिन 6 महीने तक थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे और किसी तरह का अपराध नहीं करेंगे लेकिन चुनचुन सिंह का उसके बाद भी अपराध करना जारी रहा अगर जिला प्रशासन उस समय सख्ती से कार्यवाही करते हुए जिला बदर की कार्यवाही कर देता तो आज जमुना कॉलरी में घटने वाली घटना नहीं घटती और जो लोग भय और आतंक के साए में अपना जीवन यापन कर रहे हैं वह शायद अमन चैन की जिंदगी बसर कर सकते वहीं पर पुलिस ने दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर भी अपराध धारा 341 294 323 324 506 34 कायम कर मामले की जांच विवेचना की जा रही है
*इनका कहना है*
दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की विवेचना की जा रही है और रही बात चुनचुन सिंह की तो उसकी फाइल तैयार कर पुनः जिला बदर के लिए भेजा जाएगा
रामनाथ आर्मो थाना प्रभारी भालूमाडा़