संतोष चौरसिया
*पटवारी ने अपना जन्मदिन अनाज दान करके मनाया*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा एक और जहां हमारा भारत देश खोना संक्रमण से जूझ रहा है जिसको देखते हुए लॉक डाउन की घोषणा की गई है कई तरह से जनप्रतिनिधि समाजसेवी वह लोग इस लाख अदाओं से प्रभावित गरीब मजदूरों की मदद अपने स्तर पर कर रहे हैं इसी कड़ी में अनूठी पहल करते हुए तहसील कोतमा में पदस्थ पटवारी मयंक चतुर्वेदी के द्वारा अपने जन्म दिन के उपलक्ष पर COVID19 दान समूह कोतमा में गरीब भूखों व असहाय लोगों के लिए 100 किलो आनाज दान किया गया मयंक चतुर्वेदी वर्तमान में सारंगढ़ व विचारपुर हल्के का कार्यभार देखते है इस वेस्विक महामारी के खिलाफ इनका यह कार्य अत्यंत ही सराहनीय है अन्य लोगों को भी अपना जन्मदिन इसी तरह मनाना चाहिए जिससे किसी का भला भी हो और जन्मदिन भी मन जाए मयंक चतुर्वेदी पटवारी के द्वारा यह भी अपील किया गया कि शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सभी लोग पालन करें तभी इस करोना संक्रमण से बचा जा सकता है