Breaking News

इलेक्ट्रिशियन की मृत्यु के मामले में सांसद हिमाद्री सिंह ने दोषियों के खिलाफ दिए जांच और कार्रवाई के आदेश

संतोष चौरसिया

इलेक्ट्रिशियन की मृत्यु के मामले में सांसद हिमाद्री सिंह ने दोषियों के खिलाफ दिए जांच और कार्रवाई के आदेश
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर lएसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के जमुना कॉलरी पाथरखेड़ा दुर्गा पंडाल के पास विद्युत पोल पर विद्युत फाल्ट सुधारने के लिए चढ़े इलेक्ट्रिशियन रजनीश सिंह पिता डीएन सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी जमुना कॉलरी की 33 सौ केवी करंट लगने के बाद मृत्यु हो गई घटना के बाद स्थानीय लोग तथा पीड़ित परिवार के लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भालूमाड़ा चिकित्सालय में हंगामा खड़ा कर दिया इस पूरी घटना की जानकारी लगने के साथ ही शहडोल क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक से बात करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने घटना को लेकर दुख प्रकट किया है तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है वहीं उन्होंने कहा कि इस मामले में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इलेक्ट्रिशियन राजनीश सिंह लाइन बनाने के लिए पोल पर चढ़ गए वही उनके साथी लाइन काटने की जो जानकारी दी थी वह गलत साबित हुई है जिसके कारण यह घटना होना प्रतीत होता है साथ ही इलेक्ट्रीशियन के पास सुरक्षा के भी जैसे सेफ्टी बेल्ट हेलमेट दस्ताना तथा अन्य उपकरण नहीं थे यह अभी एक दुर्घटना का कारण बनता है दुर्घटना के पीछे तमाम पहलुओं की सूक्ष्म जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने के निर्देश सांसद हिमाद्री सिंह ने दिए हैं हिमाद्री सिंह ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा समस्त एसईसीएल द्वारा प्रदान की जाने वाली क्षतिपूर्ति धनराशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा इस पूरे मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसको बख्शा नहीं जाएगा किसी की जान के साथ खिलवाड़ किया जाए यह बर्दाश्त के बाहर की बात है पूरी घटना की जांच एसईसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभागीय जांच अलग से होगी और क्योंकि कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल केंद्र सरकार के अधीन आता है इसलिए सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए वही पुलिस विभाग के द्वारा पूरी घटना की जांच और कार्यवाही किए जाने के निर्देश स्पष्ट रूप से सांसद के द्वारा दिए गए हैं

Related Articles

Back to top button