अनूपपुर
एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने कोविड केयर सेंटर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
परिसर की बेहतर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे किए गए इंस्टॉल

अनूपपुर। एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी ने कोविड केयर सेंटर अनूपपुर का भ्रमण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का मुआयना किया। इस दौरान आपके द्वारा भोजन एवं साफ़-सफ़ाई व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की गयी। उल्लेखनीय है कि कोविड केयर सेंटर में सुरक्षा एवं निगरानी के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गयी है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार शीघ्र ही कोविड केयर सेंटर में योग, खेलकूद एवं अन्य मनोरंजक गतिविधियों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। भ्रमण के दौरान सिविल सर्जन सह ज़िला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. एस॰सी॰ राय नोडल अधिकारी कोरोना नियंत्रण डॉ. एस॰आर॰पी॰ द्विवेदी, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरे उपस्थित थे।