Breaking News

*गोविंड 19 केयर सेंटर में योगाभ्यास शुरू* *स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी -डॉ शिवेंद्र*

*गोविंड 19 केयर सेंटर में योगाभ्यास शुरू*
*स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी -डॉ शिवेंद्र*


अनूपपुर अनूपपुर जिले मे गोविंदा 19केयर सेंटर में जिन मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया गया है उनकी संख्या वर्तमान में बढ़ रही है जिसको देखते हुए जिले के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देश पर जहां उक्त केयर सेंटर की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं जिसमें मनोरंजन खेल योगा इत्यादि शामिल है इसी कड़ी में आज दिनांक 22 अगस्त 2020 को सुबह करीब 8 बजे गोविंड केयर सेंटर के भवन क्रमांक 2 में डॉक्टर शिवेंद्र द्विवेदी डीपीएम अनूपपुर के द्वारा समस्त लोगों को खुशनुमा माहौल में योगा अभ्यास कराया गया और उस से होने वाले फायदे के बारे में सभी को अवगत कराया गया और उन्होंने बारी-बारी से पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया और उसके निराकरण के लिए उचित योगा अभ्यास बताया और जो योगा उनके द्वारा कराया गया उससे क्या फायदे हैं उक्त संबंध में भी लोगों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई योगा अभ्यास के समय बुजुर्ग नौजवान बच्चे महिलाएं पुरुष शामिल रहे आज प्रथम दिन एक्सरसाइज के रूप में कराया गया जिससे कि प्रथम दृष्टया शरीर वार्म अप हो सके और दूसरी कड़ी में कल से आगे का योग कराया जाएगा इस कार्य के लिए सभी लोगों ने जिला प्रशासन व योग के गुण बता रहे शिक्षक डॉ शिवेंद्र द्विवेदी की पहल को अच्छा बताया और इसमें शामिल हुए सभी लोग अच्छा महसूस कर रहे हैं ऐसा कहा

Related Articles

Back to top button