Breaking News

*पूर्व सरपंच का ट्रैक्टर ओवरब्रिज से गिरा रेलवे ट्रैक पर हुआ चकनाचूर कई घायल* संतोष चौरसिया

*पूर्व सरपंच का ट्रैक्टर ओवरब्रिज से गिरा रेलवे ट्रैक पर हुआ चकनाचूर कई घायल*
संतोष चौरसिया


जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालूमाडा़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरीपौड़ी में रेलवे ट्रैक पर बने ओवर ब्रिज पर आज रात को एक ट्रैक्टर जोकि तितरीपोडी से से ओवरब्रिज पार करके जा रहा था उसी समय व ट्रैक्टर ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर जा गिरा जिससे वह कई हिस्सों में चकनाचूर हो गया उसमें सवार लोग घायल हो गए ज्ञात हो कि तितरी पोडी़ के पूर्व सरपंच सोमनाथ जैतवार का आयशर ट्रैक्टर जो कि गांव के ही गुप्ता जी द्वारा किराए पर लेकर चलाया जा रहा था वह भी रात्रि के समय और वह जब 27 अगस्त 2020 की रात्रि अपने गांव से रात्रि में कार्य करने के लिए ट्रैक्टर जा रहा था जोकि खाली था उसी समय यह दुर्घटना घट गई विश्वस्त सूत्रों से यह ज्ञात हुआ है कि उसमें कई लोग सवार थे जो कि घायल हैं उन्हें अनूपपुर जिला अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है पूरा मामला गहन जांच का विषय है

Related Articles

Back to top button