Breaking News

कौन कर रहा हर रोज गोहराडू बदरा केव्ई नदी भालूमाडा़ से लाखों की रेता चोरी* *रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चलता है ट्रैक्टर* *कैबिनेट मंत्री का आदेश बेअसर*

*कौन कर रहा हर रोज गोहराडू बदरा केव्ई नदी भालूमाडा़ से लाखों की रेता चोरी*
*रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चलता है ट्रैक्टर*
*कैबिनेट मंत्री का आदेश बेअसर*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले में जब से नया रेत खदान का ठेका हुआ है तब से रेत खदानों को लेकर तरह तरह की खबरें प्रकाश में आती रही हैं जिसमें कोतमा अनूपपुर भालूमाडा़ बदरा रेत खदान हमेशा से चर्चाओं में रहा है और विशेषकर केवई नदी भालूमाडा़ और बदरा का गोहराडू नदी का खदान हमेशा से सुर्खियों में रहा है अगर वर्तमान समय की बात करें तो रेत ठेकेदार ने पेटी कॉन्ट्रैक्ट में रेत उठाने का ठेका दिया गया है लेकिन उन्होंने अभी अपना काम शुरू नहीं किया है और वर्तमान समय में एनजीटी की रोक भी लगी हुई है की नदी से रेत का उत्खनन अभी नहीं होगा यहां तक की जो रेत ठेकेदार नियमानुसार भी रेत का भंडारण किया है तो उसे भी वह नहीं बेच सकता क्योंकि शासन के द्वारा इसके लिए अभी पर्ची जारी नहीं किया गया और उसके अलावा भी मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने भी सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध रेत उत्खनन पूरी तरह बंद रहेगा वह आदेश शायद बेअसर नजर आ रहा है फिर प्रतिदिन भालूमाडा़ बदरा व आसपास के क्षेत्र में वर्तमान समय में प्रतिदिन रात्रि 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच में 40 से 50 ट्रैक्टर रेता गिर रहा है अब सवाल यह उठता है कि उक्त रहता कौन गिरा रहा है यह जांच का विषय है और वह भी महंगे रेट पर जब हमारे प्रतिनिधि ने भालूमाडा़ व बदरा ग्राम के पकरिया पंचायत क्षेत्र का दौरा किया तो पता चला कि प्रति ट्रैक्टर 4 हजार से ₹5 हजार में गिराए गए हैं मसलन 1 दिन की बात की जाए तो लाखों रुपए का रेता प्रतिदिन गिर रहा है यहां तक की ग्राम पंचायत पकरिया में रोड निर्माण हेतु कई ट्रीप रेता गिट्टी तत्काल में गिराया गया है जिसे स्पष्ट देखा जा सकता है यह जांच का विषय है इस एनजीटी के रोक के बावजूद भी अवैध खनन होने से नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ नदी का स्वरूप भी बिगड़ रहा है यहां के लोगों ने पुलिस विभाग माइनिंग विभाग व फॉरेस्ट विभाग से मांग किया है कि उक्त रेता चोर जो काफी शातिर दिमाग का लगता है उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि नदियों का स्वरूप व प्रजनन के समय जीव जंतु भी सुरक्षित रह सकें जो शासन की मंशा भी है
*इनका कहना है*
गोहराडू नदी बदरा से अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है तो उसे हम तत्काल आकर पकड़ते हैं चोरी नहीं होने दी जाएगी
राहुल शांडिल्य
खनिज निरीक्षक अनूपपुर

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button