Breaking News

गोविंदा साइडिंग फोरमैन कर रहा श्रमिको* *का शोषण संडे ड्यूटी के बदले बीमा करवाने का डालता है दबाव और माँगता है पैसा* श्रमिकों ने किया लिखित शिकायत


*गोविंदा साइडिंग फोरमैन कर रहा श्रमिको* *का शोषण संडे ड्यूटी के बदले बीमा करवाने का डालता है दबाव और माँगता है पैसा*
श्रमिकों ने किया लिखित शिकायत
संतोष चौरसिया


जमुना कोतमा क्षेत्र में कोतमा गोविंदा उपक्षेत्र के गोविंदा साइडिंग में कई वर्षों दे फोरमैन के पद पर पदस्थ अनंत गर्ग, फोरमैन मैकेनिकल)के विरुद्ध दर्जनों श्रमिकों ने उपक्षेत्रीय प्रबंधक को संबोधित कर लिखित शिकायत किया है कि अनंत गर्ग विगत 10 साल से गोविंदा साइडिंग में पदस्थ है और तभी से अपने मातहत कर्मचारियों को बीमा करवाने का दबाव डलवाता है। जो कर्मचारी इससे बीमा नही करवाता उसे संडे ड्यूटी नही देता है। साथ ही संडे ड्यूटी के बदले पैसे की भी मांग करता है। जो कर्मचारी इससे बीमा नही करवाता या संडे ड्यूटी के लिए पैसा नही देता उससे गली-गलौज करता है और एक सप्ताह में भी कई बार ड्यूटी बदलता है कहता है कि मैं सर्वे-सर्वा हु मेरी बात मानना पड़ेगा। बृजराज राज सिंह नामक श्रमिक ने इससे बीमा नही करवाया तब सालभर उसे संडे ड्यूटी नही दिया और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता रहा
यह किसके नाम पर बीमा करता है और उसमें निश्चित ही इसका फर्जी हस्ताक्षर होता होगा अतः श्रमिक अब बीमा कंपनी के सतर्कता विभाग और एस ई सी एल के सतर्कता विभाग से इसकी शिकायत कर रहे हैं गोविंदा साइडिंग के श्रमिकों ने प्रबंधन से इसके विरुद्ध और जांच कर कार्यवाही की मांग किया है। यदि प्रबंधन इसके विरुद्ध कार्यवाही नही करता तब श्रम संघ की मदद लेंगे और पुलिस विभाग की शरण मे जाकर इनके विरुद्ध प्राथमिक सूचना प्रतिवेदन दर्ज करवाएंगे, ताकि कोई श्रमिक आहत होकर अप्रिय घटना का शिकार न हो

Related Articles

Back to top button