Breaking News

12 अक्टूबर को होगी कोल इंडिया में होगी ऐतिहासिक हड़ताल- हरिद्वार सिंह

12 अक्टूबर को होगी कोल इंडिया में होगी ऐतिहासिक हड़ताल- हरिद्वार सिंह
संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा अनूपपुर संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) एसईसीएल के केंद्रीय महामंत्री एवं एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह ने जानकारी दिया है कि आज दिनांक 15/09/2020 को कोयला उद्योग में कार्यरत केंद्रीय पांचो श्रमिक संगठनों एटक, एचएमएस, बीएमएस, इंटक एवं सीटू से सम्बद्ध फेडरेशन के सर्वोच्च नेताओं की वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें डॉ कामरेड रमेंद्र कुमार जी (एटक), बी.के.राय जी (बीएमएस), श्री नाथूलाल पांडे जी (एचएमएस), कामरेड डीडी रामानंदन जी (सीटू) एवं श्री एस.क्यू.जामा जी (इंटक) ने भाग लिया। बैठक में भारत सरकार द्वारा देश के कोयला उद्योग में कमर्शियल माइनिंग एवं कोल इंडिया के विनिवेश तथा सरकार द्वारा उठाये जा रहे मजदूर विरोधी कदमो एवं विस्थापित रैयत किसान विरोधी एन्युटी स्कीम सहित सभी कदमों एवं उसके खिलाफ कोयला कामगारों के आन्दोलन के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी | सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया है की कोल इंडिया एवं सिंगरेनी कंपनी में 12 अक्टूबर 2020 को एक दिवसीय हड़ताल किया जायेगा|
हड़ताल के प्रमुख मांग –
1- कोयला उद्योग में कामर्शियल माइनिंग पर रोक लगाईं जाये |
2- कोयला उद्योग के शेयरों के विनिवेश अथवा बाई बेक पर तत्काल रोक लगाईं जाये और कोल इंडिया सिंगरेनी कंपनी को कमजोर करने के किसी भी कदम को तुरंत रोका जाये |
3- सीएमपीडीआई को कोल इंडिया से अलग करने या सीएमपीडीआई को विभाजित करने के प्रस्ताव/योजना पर तत्काल रोक लगाई जाये |
4- कोल इंडिया के द्वारा जारी जमीन के बदले नौकरी देने पर रोक लगाने की योजना वापस ली जाये |
5- कोयला खदानों को बंद करने के प्रबंधन के एकतरफा निर्णय पर रोक लगाई जाये |
6- तीस सालो को सेवा या 55 वर्ष की उम्र के बाद जबरन रिटायरमेंट से सम्बंधित भारत सरकार का आदेश अविलम्ब वापस लिया जाये |
7- कोल इंडिया एवं सिंगरेनी कंपनी में ठेका मजदूरों के लिए कोल इंडिया की हाई पावर कमेटी का बढ़ा हुआ वेतन लागु करना सुनिश्चित किया जाये |
8- कोल इंडिया अपैक्स जे सी सी की बैठकों के दौरान उठाये गए मुद्दों जैसे 01-01-2017 से ग्रेजुइटी का भुगतान, कोल इंडिया के द्वारा पेंशन में फंडिंग और II-76 को लागू करने सहित कोल वेज अग्रीमेंट्स के खंड 9.3.0, 9.4.0, 9.5.0 का कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जाये |
9- 2 से 4 जुलाई 2020 की हड़ताल में कोल इंडिया के जिन अधिकारियो ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर अति सक्रियता दिखाई है उनपर कार्यवाही किया जाये |
कामरेड हरिद्वार सिंह ने बताया है की संयुक्त मोर्चा ने कोल इंडिया एवं सिंगरेनी कंपनी में कार्यरत सभी ट्रेड यूनियन, मजदूरों, कर्मचारियों, विस्थापितों, रैयतो से अपील किया है की वे इस हड़ताल में सक्रिय रूप से भाग लेवे |
कामरेड हरिद्वार सिंह ने यह भी कहा है कि कोल इंडिया के ऊपर वर्तमान में जो खतरा है उसके लिए यह बहुत ही आवश्यक है कि हम सभी आपस में मिलजुल कर भारत सरकार की उद्योग एवं मजदूर विरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला करें और कोल इंडिया को बचाएं। देश के सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियन एक साथ हैं, एकजुट हैं, ऐसे में अन्य संगठनों एवं एसोसिएशनो के साथ में आ जाने से यह आंदोलन और भी मजबूत होगा।
कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा है कि 12 अक्टूबर 2020 को एसईसीएल में भी जबरदस्त हड़ताल होगी | पूरा एसईसीएल ठप्प रहेगा। एसईसीएल के किसी भी खदान से कोयला उत्पादन नहीं होने देंगे। कामरेड हरिद्वार सिंह ने सभी कोयला मजदूरों से आह्वान किया है कि कोल इंडिया को बचाने के लिए 12 अक्टूबर 2020 के हड़ताल को सफल बनाएं और कर्मचारी ड्यूटी पर ना जाएं

Related Articles

Back to top button