Breaking News

वर्ल्ड क्लीन अप डे पर पसान नगर में की गई स्वच्छता

वर्ल्ड क्लीन अप डे पर पसान नगर में की गई स्वच्छता
संतोष चौरसिया


जमुना कोतमा वर्ल्ड क्लीन अप डे के अवसर पर 19 सितंबर से 21 सितंबर तक पसान नगरी क्षेत्र में सफाई सौंदर्यीकरण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग क्रय विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध हेतु जन जागरूकता एवं चालानी कार्यवाही की गई।
प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश पर तीन दिवसीय जागरूकता अभियान में निकाय के प्रत्येक वार्ड में मोहल्ला समिति एवं सामाजिक संस्थाओं वार्ड के निवासियों एवं स्व सहायता समूहों द्वारा जीवीपी को चिन्हित कर साफ-सफाई सौंदर्यीकरण करना नगर के जनप्रतिनिधियों प्रतिष्ठित नागरिक को स्वच्छता ग्राहीयों द्वारा नगर के जल स्त्रोतो की सफाई सौदरीकरण के लिए श्रमदान स्वच्छता अभियान करते हुए स्वच्छता संदेश दिया गया वहीं नगर पालिका द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग क्रय विक्रय पर शासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध होने की जानकारी एवं निकाय के बाजारों में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग क्रय विक्रय पर जुर्माने की कार्यवाही की गई।
नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों पार्षदों एवं नगर के प्रबुद्ध जनों ने जमुना स्थित छठ तालाब की साफ सफाई करते हुए उसे साफ स्वच्छ किया इसी प्रकार वार्ड- वार्ड मोहल्ला -मोहल्ला भी सफाई अभियान किया गया वार्ड क्रमांक 9 में स्थित विसर्जन कुंड की भी साफ-सफाई की गई।
वर्ल्ड क्लीन अप डे के इस अभियान में नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी सफाई कर्मी पार्षद नगर के जनप्रतिनिधि प्रबुद्ध जन ने अपनी सहभागिता निभाई वहीं लोगों का मानना है कि इस तरह का कार्य हो सके तो हर माह अभियान के रूप में हो वर्ल्ड क्लीन अप डे का संदेश हर नागरिक को दिया जाए जिससे सभी लोग स्वच्छता के प्रति सजग व जागरूक रहें तभी हमारा नगर स्वच्छ साफ रहेगा

Related Articles

Back to top button