ठेका श्रमिकों को सीएमपीएफ का पासबुक व सेवा से पृथक श्रमिकों का भुगतान तत्काल किया जाए=
*ठेका श्रमिकों को सीएमपीएफ का पासबुक व सेवा से पृथक श्रमिकों का भुगतान तत्काल किया जाए= लालमन सिंह*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में ठेका श्रमिकों के साथ अन्याय होने का मामला प्रकाश में आया है जिसके तहत ठेका श्रमिकों का जो सीएमपीएफ काटा जाता है उसका ना तो उन्हें पासबुक दिया जाता है और ना ही सेवा से पृथक श्रमिकों का सीएमपीएफ का भुगतान किया जाता है उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसकेएमएस एटक के क्षेत्रीय सचिव लालमन सिंह ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर मांग किया है कि जेबीसीसीआई के द्वारा गठित कमेटी दिनांक 23 नवंबर 2012 को हाई पावर कमेटी द्वारा वेतन निर्धारण एवं सीएमपीएफ /सीएमपीएस कटौती करने का निर्णय लिया गया तदानुसार कटौती की जा रही है किंतु लंबे अंतराल के बाद आज तक कटौती का विवरण नहीं दिखाया जा रहा है तथा जो श्रमिक सेवा से पृथक हो चुके हैं उनका सीएमपीएफ/ सीएमपीएस का भुगतान नहीं किया जा रहा है
एटक के क्षेत्रीय अध्यक्ष लालमन सिंह ने कहा कि एटक श्रमिक संघ के द्वारा यह मांग की जाती है कि जमुना कोतमा क्षेत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों का सीएम पीएफ पासबुक प्रविष्ट करा कर ठेका श्रमिकों को उपलब्ध करावे तथा निम्नांकित श्रमिकों को जो सेवा से पृथक हो गए हैं उनका सीएमपीएफ राशि भुगतान कराई जाए जिन पृथक ठेका श्रमिकों के सीएमपीएफ के भुगतान किए जाने का उल्लेख किया गया है उसमें रामनरेश संजय सिंह विजय सिंह संतोष कुमार विभिन्न उप क्षेत्रों से शामिल हैं इस पूरे मामले की सूचना एटक महामंत्री बिलासपुर क्षेत्रीय आयुक्त कोयला खान भविष्य निधि कार्यालय सीपत रोड बिलासपुर को भी दीया गया है