भालूमाडा़ में कांग्रेस की समीक्षा बैठक संपन्न चुनाव आचार संहिता का पालन करने का निर्णय
भालूमाडा़ में कांग्रेस की समीक्षा बैठक संपन्न
चुनाव आचार संहिता का पालन करने का निर्णय
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी नगर पालिका परिषद पसान के अंतर्गत आज दिनांक 28 सितंबर 2020 को भालूमाडा़ के वार्ड नं 17 हालो ब्लाक में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रूपेश उर्फ गुड्डू मिश्रा के नेतृत्व में एक समीक्षा बैठक ब्लाक महामंत्री प्रभू कुमार तथा नव निहाल नियुक्त महामंत्री मनोज शुक्ला ( मोहित) के अगवाही में सम्पन्न हुई जिसमे आचर्य सहीता को ध्यान में रखते हुए जिसमें चुनावी प्रचार सम्बन्धी वार्तालाप हूई । जिसमे उपस्थित गुड्डू मिश्रा द्वारा बताया गया कि आप सभी कार्यकर्ता पूर्ण रूप से कार्य करें और जहाँ मेरी जरूरत हो वहाँ मुझे बुलाये मै हमेशा आपके साथ हूँ एवं वही पर पदस्त मो. शहीद बक्स वर्तमान के संगठन मंत्री हैं उनका भी अशीर्वाद मिला वार्ड प्रभारी बच्चू उर्फ शकील का भी उच्च पदाधिकारियों द्वारा पूर्ण चुनाव संबंधित कार्य हेतु उन्हें प्रोत्साहन मिला तत्पश्चात ब्लॉक महामंत्री प्रभु कुमार शाह द्वारा अपनी बात को रखते हुए आचार संहिता को संवेदनशील समझते हुए किसी तरह का विवाद या विवादित संबंधित बातें ना करें और चुनाव मे घर घर जाकर प्रचार प्रसार कांग्रेस का करें होने वाले विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की जीत निश्चित है और हमें माननीय श्री विश्वनाथ सिंह को ही पार्टी में जीता कर भोपाल विधानसभा में बैठाना है और हमें मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है इस कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेशगण लाल बहादुर, सुनील सिंह, कांग्रेस युवा अध्यक्ष अमित सिंह एवं समस्त वार्ड क्रमांक 17 के कार्यकर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे तथा इस तरह बैठक को सफल बनाया गया