Breaking News

सेना में पदस्थ जवान ने शादी का झांसा देकर साल भर से करता रहा युवती का शारीरिक शोषण

सेना में पदस्थ जवान ने शादी का झांसा देकर साल भर से करता रहा युवती का शारीरिक शोषण


युवती को झांसा देने के लिए पहले बनवाया शादी का इकरारनामा.

झांसा देकर सादे स्टांप पेपर में साइन करा कर बनवा लिया विवाह विच्छेद का इकरार नामा

संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा भालूमाडॉ थाने में 26 सितंबर को एक युवती ने आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ उसी के गांव का सेना में पदस्थ सैनिक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ 1 साल से शारीरिक शोषण करता रहा और जब युवती ने शादी करने की बात कही तब उसने स्टांप पेपर में शादी का इकरारनामा का ढोंग रचाया और फिर धोखे से स्टांप पेपर में ही साइन करा कर शादी का विवाह विच्छेद दिखाकर रिश्ते को ही खत्म कर डाला पीड़ित युवती के परिवार वालों को सेना में होने का दे रहा धमकी जो करना है कर लो।
प्राप्त जानकारी में पीड़िता उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी सिवनी थाना मरवाही जिला बिलासपुर की है जिसकी बुआ और बहन भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पौड़ी में निवास है पीड़िता अक्सर अपनी बुआ और बहन से मिलने पौड़ी आती जाती रहती थी इसी बीच पौड़ी गांव के निवासी विजय कुमार केवट जो कि सेना में पदस्थ है से पीड़िता की जान पहचान हुई और जान पहचान धीरे-धीरे दोस्ती में बदलती गई इस बीच विजय कुमार ने युवती को शादी का प्रलोभन देते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए यह मामला 4 अगस्त 2019 से प्रारंभ होता है जहां पर पीड़िता अपने बहन के घर पौड़ी आई हुई थी आरोपी विजय के साथ उसकी मुलाकात होती रही दिनांक 14 अगस्त 19 की रात्रि विजय केवट द्वारा आवाज देकर फिरता को बुलाया और सुने कमरे में बात करने के बहाने ले जाकर संबंध बनाने का दबाव देने लगा और कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा परंतु पीड़िता राजी नहीं हो रही थी तब विजय केवट बलपूर्वक 14 अगस्त 19 को पीड़िता के साथ बलात्कार किया और कहा कि किसी को मत बताना मैं तुमसे ही शादी करूंगा इस बीच पीड़ित लगभग 14 दिन तक पौड़ी गांव में थी इस बीच आरोपी पीड़िता को कभी उसके बहन के घर एकांत में कभी बुआ के घर एकांत में बुलाकर बलात्कार करता रहा और शादी का प्रलोभन देता रहा एक माह छुट्टी बिताने के बाद विजय केवट वापस ड्यूटी में चला गया इधर पीड़िता भी अपने पिता के घर मरवाही लौट गई दोनों के बीच फोन से बातचीत होती रही और फोन में आरोपी विजय केवट हमेशा शादी करने की बात करता रहा फरवरी 2020 में पुनः छुट्टी लेकर विजय केवट आया तब पीड़िता ने शादी करने की बात कही लेकिन विजय केवट टालमटोल करने लगा तब पीड़िता बोली कि मैं तुम्हारे खिलाफ पुलिस में शिकायत करूंगी तब पीड़िता को ग्राम पौड़ी बुलवाया जहां पीड़िता अपने भाई रवि शंकर केवट बुआ के साथ पौड़ी आई और दिनांक 13 फरवरी 2020 को विजय केवट सभी को लेकर न्यायालय कोतमा आया और पीड़िता के साथ फोटो खिंचवा कर स्टांप में वैवाहिक इकरारनामा बनवाया और सब से बोला कि अब तुम मेरी पत्नी हो लेकिन पीड़िता को अपने घर नहीं ले गया और पीड़िता ग्राम पौड़ी में अपनी बुआ के घर ही रहती रही जहां विजय केवट रोजाना आना-जाना करता था और पीड़िता को अपनी पत्नी कह कर जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा इस बीच एक दिन विजय केवट एक स्टाम्प में थाना प्रभारी के नाम एक आवेदन लिखकर लाया और कहा कि मेरा भाई अजय केवट हमारी शादी का विरोध कर रहा है इसलिए मैं उसके खिलाफ रिपोर्ट कर रहा हूं दिखाते हुए खाली स्टांप पेपर में पीड़िता का भी हस्ताक्षर कराया और कहा कि इसमें तुम्हारी ओर से भी अपने भाई अजय केवट के खिलाफ रिपोर्ट करूंगा तब पीड़िता ने विश्वास में आकर हस्ताक्षर कर दिए थे खाली स्टांप पेपर में उस पेपर को विजय अपने पास रख लिया और जब तक गांव में था तब तक पीड़िता के साथ शोषण करता रहा और फिर वापस ड्यूटी में जाते समय यह आश्वासन देकर गया कि मैं अगली बार आऊंगा तो रीति रिवाज से शादी कर तुम्हें अपने घर ले जाऊंगा।
2 अगस्त 20 को पुनः विजय केवट वापस आया तब पीड़िता ने बोली की रीति रिवाज से शादी कर अपने घर ले चलो तब विजय केवट में विवाह विच्छेद का एक इकरारनामा दिखाते हुए फरियादी के मामा से बोला कि मेरा और फला का विवाह विच्छेद हो गया है और यह है उसका इकरारनामा शपथ पत्र और मैं उसके साथ सामाजिक रीति रिवाज से ना शादी करूंगा और ना अपने पास रखूंगा आप लोगों को जो करना हो कर लो मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा यहां तक कि आरोपी विजय केवट ने उस शपथ पत्र इकरारनामा को व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी विवाह विच्छेद का इकरारनामा भी पीड़िता को भेज दिया।
इस प्रकार विजय केवट पीड़िता को शादी का झांसा देकर लगातार उसके विरोध के बाद भी शारीरिक संबंध स्थापित किया और अपने बचाव के लिए पहले वैवाहिक इकरारनामा तैयार कराया इसके उपरांत खाली स्टांप पर हस्ताक्षर करवा कर उसने पीड़िता की अनुपस्थिति में आरोपी विजय कुमार ने विवाह विच्छेद का पत्र भी तैयार कराया आरोपी विजय कुमार केवट के साथ उसके इस कृत्य में उसका भाई अजय केवट दोस्त सूरज केवट एवं उसकी मां व घर के अन्य लोगों का पूरा सहयोग रहा है जो कि पीड़िता के साथ घटित घटना में बराबर के दोषी हैं बताया गया है कि वर्तमान में विजय केवट सेना में है और पंजाब में पदस्थ है पीड़िता की शिकायत पर भालूमाडॉ पुलिस ने धारा 376 376 (2) n आईपीसी का अपराध पाए जाने पर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

Related Articles

Back to top button