*कई लोगों ने ली बीएमएस की सदस्यता* *फिर होंगे नंबर वन =संजय*
*कई लोगों ने ली बीएमएस की सदस्यता*
*फिर होंगे नंबर वन =संजय*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ बीएमएस के सिद्धांतों से प्रभावित होकर कई लोगों ने आज दिनांक 30 सितंबर 2020 को जमुना कॉलरी स्थित बीएमएस कार्यालय में बाकायदा बीएमएस की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें भारतीय मजदूर संघ के ताराचंद यादव विभाग प्रमुख संजय सिंह क्षेत्रीय महामंत्री नरेश साहू क्षेत्रीय अध्यक्ष भ्रुगूनाथ मिश्रा रूपलाल दीपक विश्वकर्मा एरिया कोषाध्यक्ष अवधेश ने बीएमएस की सदस्यता ग्रहण करने वाले श्रमिकों में मोहम्मद अनीस मंसूरी महेंद्र प्रताप सिंह राघवेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी सदन धर्मेंद्र सिंह राजा राम सिंह आदि शामिल हैं जिन्हें भगवा गमछा व तिलक लगाकर स्वागत किया गया मीरा खदान से आए श्रमिकों जिन्होंने बीएमएस की सदस्यता ली व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए ताराचंद यादव विभाग प्रमुख ने कहा कि सभी लोगों का भारतीय मजदूर संघ में हार्दिक वंदन और स्वागत है उन्होंने कहा कि हमारे संगठन का मेन उद्देश्य राष्ट्र सर्वोपरि पहले हैं उसके बाद उद्योग हित फिर मजदूर हित और उन्होंने यह भी कहा कि जब एरिया का मेन पावर अधिक था तो उत्पादन कम होता था लेकिन अब क्षेत्र में मात्र 3647 मेन पावर ही बच गया है लेकिन उत्पादन बड़ा है भारतीय मजदूर संघ शुरू से मशीनीकरण का विरोध करता रहा है और जो श्रमिक बचे हैं वह भी प्रति मांह सेवानिवृत्त हो रहे हैं ठेका मजदूरों को भी काम मिले और हमने अभी मांग किया है कि ठेका मजदूरों को पूरी मजदूरी के साथ उनकी इलाज दवाई की भी व्यवस्था की जाए संजय सिंह क्षेत्रीय महामंत्री ने कहा कि हम पिछले वर्ष जमुना कोतमा क्षेत्र में नंबर वन यूनियन थे और इस वर्ष भी नंबर वन रहेंगे और सभी पदाधिकारियों का उन्होंने भी तिलक लगाकर व मिष्ठान खिलाकर स्वागत किया