जन अभियान परिषद ने लाड़ली बहना योजना के फार्म भराने में निभाया सहभागिता

अनूपपुर। जिले के अन्तर्गत सेक्टर क्रमांक 04 में वेंकटनगर ग्राम पंचायत जरियारी में जन अभियान परिषद के द्वारा लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए निरंतर पूरा प्रयास किया जा रहा है, मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की योजना का पंचायत के हर क्षेत्र से लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए जनता को अधिक से अधिक जन अभियान परिषद लोगों को जागरुक किया जा रहा है। साथ ही साथ प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना को जन-जन तक हम पहुंचा कर रहेंगे हमारे क्षेत्र की समस्त बहनों को इस योजना का पूरा लाभ मिलेगा। इसके लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं। पात्र हितग्राहियों के आवेदन फॉर्म भराने में जन अभियान परिषद का भरपूर सहयोग साथ ही साथ रंगोली के माध्यम से मध्यप्रदेष के यषस्वी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर धन्यवाद प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक फत्ते सिंह परामर्शदाता टीकम सिंह नायक नवांकुर संस्था धनगवां पूर्वी के अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जरियारी के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार प्रजापति सीएमसीएलडीपी के छात्र एवं ग्राम पंचायत के सचिव धनीराम और लाडली बहना योजना के लाभार्थी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।