*बंदरों के आतंक से बदरा वासी परेशान* *वन विभाग से उचित पहल की मांग*
*बंदरों के आतंक से बदरा वासी परेशान*
*वन विभाग से उचित पहल की मांग*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी नेशनल हाईवे 43 पर स्थित ग्राम पंचायत बदरा मे उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब भारी संख्या में बंदर एकत्र होकर तांडव करने लगे जिससे कि आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है बताया गया है कि दिनांक 3 अक्टूबर 2020 की शाम करीब 4 बजे से लेकर 7 बजे तक बदरा तिराहा जमुना गेट में लगभग 50/60 की संख्या में बंदर आए और उत्पात मचाने लगे भारी भरकम बंदरों की धमाचौकड़ी से कई घरों के छानी छप्पर सीट पर्ची आदि टूट गए वहीं पर जमुना तिराहा में होटल संचालक चित्रसेन ने बताया कि बंदरों के कूद फाँन करने से उसका पूरे घर का सीट व छप्पर टूट कर गिर गया है जिससे उसे भारी नुकसान हुआ है वहीं पर दूसरी ओर महाकाल होटल का भी सीट बंदरों के कूदने से टूट गया है कुल मिलाकर 50 /60 की संख्या में बंदरों ने3 /4 घंटे ऐसा उत्पात मचाया की उनके आतंक से राजगीर स्थानीय जनता भयभीत रहे ही वहां के लोगों का भारी नुकसान भी हुआ है उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि कुछ उचित कार्यवाही करते हुए हम ग्रामीण जनों को बंदरों के आतंक से बचाया जाए यहां तक कि घरों के छप्पर क्षतिग्रस्त हो जाने से बरसात का पानी चित्रसेन व अन्य लोगों को घर में घुस गया है और पूरा सामान अस्त-व्यस्त हो गया है कुछ लोगों ने यह भी बताया कि बंदरों को अब जंगल की ओर खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है इसलिए बंदर अब गांव की ओर धावा बोल दिए हैं क्योंकि गांव में सब्जी वगैरह बाड़ी में लगा रहता है