Breaking News

दीपावली पर्व पर खुशियां बांटने पहुंची मानव अधिकार की महिला टीम

ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों में बांटी गई पूजन सामग्री नए कपड़े, मिठाइयां एवं पटाखे

राजेश सिंह

अनूपपुर । अखिल भारतीय मानव अधिकार संगठन महिला प्रकोष्ठ की टीम ने समाज के उस वर्ग के बीच पहुंचकर प्रकाश के पर्व दीपावली के अवसर पर उनके बीच खुशियां बांटने का प्रयास कार्य किया जो आज भी समाज की मुख्य धारा से कोसों दूर खड़े हैं और जंगलों में एकांत अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं पसान नगर पालिका क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जो बैगा समाज, बंजारा समाज तथा अन्य समाज के लोग निवास कर रहे हैं उन्हें भी दीपावली पर्व का पूरा आनंद मिले इसकी चिंता करते हुए अखिल भारतीय मानव अधिकार संगठन जिला अनूपपुर की महिला टीम की अध्यक्ष श्रीमती मीनू तिवारी के नेतृत्व में महिलाओं ने उनके बीच पहुंचकर पूजन सामग्री कपड़े मिठाइयां तथा पटाखे बाट कर उन्हें भी खुशियों के पर्व में शामिल किया ।मानव अधिकार संगठन महिला टीम की सदस्यों को अपने बीच पाकर गरीब परिवार और उनके बच्चो के चेहरों पर खुशियां दौड़ पड़ी। उनके बीच उपस्थित होकर महिलाओं ने उनके साथ पटाखे फोड़ कर मिष्ठान वितरण कर उनके साथ दीपावली पर्व को मनाया।

अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन महिला प्रकोष्ठ जिला अनूपपुर की टीम ने नर सेवा नारायण सेवा के तत्वाधान में लगातार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झुग्गी बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंदों के बीच दिवाली मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया इस अवसर पर महिला टीम ने जरूरतमंद लोगों को खास तौर पर बच्चों को गर्म कपड़े, मिठाइयां, वा पटाखे देकर खुशियां बांटने का कार्य किया।
जिला अध्यक्ष मीनू तिवारी ने कहा कि अपने लिए तो सुख समृद्धि एवं खुशियाँ सभी मांगते हैं पर गरीबों के चेहरे पर खुशियों का त्यौहार बिखेर पाएं यह पल हमारे लिए आनंदित करने वाले होते हैं।
इस अवसर पर मीनू तिवारी रीता सिंह ,प्रीति रजक,ओम तिवारी , एवम अंबर तिवारी के अलावा अन्य महिलाएं उपस्थिति रही ।

Related Articles

Back to top button