क्षेत्र में फिर बड़ा चोरियों का सिलसिला,ज्वेलरी की दुकान में चोरों ने किया हाथ साफ

राजनगर। जिले के अंतिम छोर पर बसे राजनगर कोयलांचल में एक बार पुनः चोरी का सिलसिला प्रारंभ हो गया है जहां 29 मई को वार्ड नंबर 4 निवासी रोहिणी प्रसाद केवट के घर में चोरों ने सुने घर का फायदा उठाते हुए घर का ताला तोड़कर झुमका मंगलसूत्र लॉकेट सहित लगभग डेढ़ से 2 लाख का सामान चोरों ने पर कर दिया था। जिसका पर्दाफाश अभी तक पुलिस कर भी नहीं कर पाई थी कि नगर का हृदय स्थल माने जाने वाले भगत सिंह चैक स्थित गायत्री ज्वेलर में चोरों ने शीट एवं सीलिंग काटकर लगभग एक से डेढ़ लाख के चांदी के जेवरात पार कर दिया। उक्त घटना की खबर दुकानदार को जब लगी जब वह सुबह 9 बजे अपनी दुकान खोलने आए जहां छठ का सीट टूटा देखकर उन्हें चोरी का अंदेशा हुआ जिसकी सूचना उन्हें थाना प्रभारी रामनगर को दी गई। जहां थाना प्रभारी रामनगर कौशिक कुमार ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली एवं चोरों को तलाश करने का आश्वासन दिया।