एटक के क्षेत्रीय कार्यालय में आमाडाड़ इकाई की बैठक संपन्न*
*एटक के क्षेत्रीय कार्यालय में आमाडाड़ इकाई की बैठक संपन्न*
*दिवंगत कामरेड काशीनाथ को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में कार्यरत एस के एम एस एटक यूनियन के आमाडाड़ इकाई की बैठक दिनांक 4 अक्टूबर 2020 को जमुना कॉलरी स्थित एटक यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में संपन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम सम्मानीय श्री कामरेड काशीनाथ जी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया एवं सभी ने उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया उक्त बैठक में लालमन सिंह क्षेत्रीय महामंत्री राजकुमार शर्मा एरिया अध्यक्ष निशा मिश्रा वेलफेयर बोर्ड सदस्य पुष्पा पोद्दार अयाज अली आमाडाड़ इकाई सचिव बीडी सिंह अध्यक्ष संजय दुबे रामअवतार मिश्रा रवि भारती करण लाल क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे उक्त बैठक में आमाडाड़ से संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा करके उन्हें दूर किया गया और क्षेत्रीय सचिव लालमन सिंह में कहा कि आपसी मतभेद को दूर करके श्रमिक हित में सभी लोग कार्य करें और अधिक से अधिक श्रमिक समस्याओं का निराकरण कराएं तभी हम श्रमिक सत्यापन में आगे हो सकेंगे और आमाडाड़ के सभी पदाधिकारियों को सक्रिय रूप से कार्य करने की सलाह दी वहीं पर क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने उक्त बैठक की समस्याओं पर चर्चा की फिर उन्होंने कहा कि कामरेड काशी नाथ जी जैसा श्रमिक हितैषी नेता ईस क्षेत्र में आज तक ना हुआ है और ना कभी होगा उनके निधन पर हमारे एपक परिवार की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती कामरेड काशीनाथ एक सच्चे सिपाही के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे और उन्होंने सुझाव दिया कि एटक के इस क्षेत्रीय कार्यालय का नाम भी कामरेड काशीनाथ जी के नाम पर रखा जाए तभी सही मायने में उन्हें श्रद्धांजलि कहलाएगी उक्त बैठक में अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार रखें