Breaking News

9 साल से फरार आरोपी को भालूमाडॉ पुलिस ने किया

9 साल से फरार आरोपी को भालूमाडॉ पुलिस ने किया गिरफ्तार
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा भालूमाड़ा भालूमाडा पुलिस टीम ने 9 साल से मारपीट के आरोप में फरार आरोपी को उसके ग्रह ग्राम जांजगीर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जिले में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से अनूपपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समस्त थानों में वर्षो से लंबित पड़े आपराधिक मामलों में वारंटीओं की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिए जाने के बाद थाना भालूमाडॉ पुलिस ने भी कार्रवाई की है थाने से मिली जानकारी में भालूमाडॉ दफाई नंबर 3 वार्ड क्रमांक 10 में निवासरत रहे प्रमोद बनगेर पिता शहजाद उम्र 30 वर्ष पर वर्ष 2011 में अपराध क्रमांक 250/11 धारा 323 ,341 ,323 ,324, 294, 506 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था तब से आरोपी प्रमोद लगातार फरार चल रहा था बताया गया है कि आरोपी के पिता कालरी कर्मचारी थे जिनका बाद में निधन हो गया और आरोपी यहां से वापस अपने ग्रह ग्राम छोटे सीपत थाना मालखरौदा जिला जांजगीर छत्तीसगढ़ चला गया था आरोपी की तलाश में भालू माडा पुलिस कई बार दबिश दी लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा लेकिन पुलिस लगातार आरोपी के पता तलाश में लगी रही वहीं खबर मिली कि आरोपी अपने ग्रह ग्राम में है जिस पर थाना प्रभारी आरएन आर्मो के नेतृत्व में एसआई विवेक द्विवेदी आरक्षक मनोज नामदेव आरक्षक दुमनेश्वर कुमरे की टीम गठित कर जांजगीर छत्तीसगढ़ भेजा गया जहां एसआई विवेक द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली आरोपी को गिरफ्तार कर भालूमाडॉ थाना लाया गया और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है

Related Articles

Back to top button