अनूपपुर

संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) की बैठक हुई सम्पन्न

रिपोर्टर@संतोष कुमार चौरसिया

जमुना। संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक), जमुना-कोतमा क्षेत्र की क्षेत्रीय कमेटी की बैठक जमुना एटक कार्यालय में शुक्रवार के दिन 13 मार्च 2020 को क्षेत्रीय अध्यक्ष राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक), एसईसीएल के केन्द्रीय महामंत्री हरिद्वार सिंह विशेष रुप से मौजूद रहे। बैठक में जमुना-कोतमा क्षेत्र के समस्त ब्रांच के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। समस्त ब्रांच के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने ब्रांचों का ब्यौरा दिया कि कितने सदस्यता फार्म भरे जा चुके हैं और कितना सदस्यता फार्म अभी भरना है। क्षेत्र के समस्त ब्रांचों के द्वारा कुल मिलाकर 3100 फार्म भरने का लक्ष्य लिया गया है। यूनियन के गतिविधियों की भी चर्चा हुई। बैठक में मीरा इंक्लाईन से मो.शमीम, इलेक्ट्रीशियन व रामविशाल, वरि. माईनिंग सरदार एवं मुरली ने सीटू यूनियन छोड़कर एटक यूनियन का सदस्यता केन्द्रीय महामंत्री हरिद्वार सिंह के हाथों से एटक यूनियन का झण्डा लेकर ग्रहण किया। सभा मे उपस्थित साथियों द्वारा एटक यूनियन में आए साथियों का स्वागत किया गया। केन्द्रीय महामंत्री हरिद्वार सिंह ने भी एटक यूनियन में आए साथियों को यह विष्वास दिलाया कि एटक उनके साथ है। हम सभी एटक यूनियन में एक परिवार की तरह कार्य करते हैं। आज से वे भी इस परिवार का हिस्सा हैं। हम सभी उनके सुख व दुख में खड़े रहेंगे। श्री सिंह ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक पूरे एसईसीएल के अन्दर यूनियन का सदस्यता फार्म जमा करना अनिवार्य है। समस्त ब्रांच के साथी तन मन से श्रमिक साथियों के बीच जाकर सदस्यता फार्म भरें, श्रमिक साथियों के परेषानियों को, समस्याओं को भी सुनें। क्षेत्र के समस्त ब्रांचों के द्वारा कुल मिलाकर 3100 सदस्यता फार्म भरने का जो लक्ष्य लिया गया है उसे एक टास्क के रुप में लेकर पूरा करें। हरिद्वार सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष एटक के सदस्यता में लगभग 400 की वृद्धि हुई थी, मुझे उम्मीद है कि इस वर्ष भी सदस्यता में वृद्धि होगी।  इस बैठक के बाद होली मिलन का कार्यक्रम भी हुआ जिसमें केन्द्रीय महामंत्री हरिद्वार सिंह को सभी साथियों ने गुलाल लगाया। इसके बाद सभी साथियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी। बैठक में क्षेत्रीय सचिव रिषी तिवारी, कार्यवाहक अध्यक्ष लालमन सिंह, महिला नेत्री निशा मिश्रा, केन्द्रीय सचिव राजेन्द्र गुप्ता, यू.बी.मिश्रा, ओ.पी.विश्‍वकर्मा , चन्द्रमा सिंह, मुबारक अली, अयाज अली, बी.डी.सिंह, रामावतार मिश्रा, परमहंस शाही, संजय दुबे, जांगड़े, समीर पयासी, भूपेन्द्र सिंह, सूर्यकान्त, रामसमुझ, गणेश गर्ग एवं बड़ी संख्या में समस्त ब्रांचों के साथीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button