Breaking News
*भालूमाडा़ पुलिस ने किया नगर में फ्लैग मार्च*
*भालूमाडा़ पुलिस ने किया नगर में फ्लैग मार्च*
संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा भालूमाड़ा पुलिस द्वारा अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा जमुना एवं भालूमाडॉ में पुलिस का फ्लैग मार्च किया गया थाना प्रभारी आरएन आर्मो के नेतृत्व में भालूमाडॉ पीली दफाई गोल बाजार दफाई नंबर 3 पुरानी नगर पालिका रोड वार्ड क्रमांक 12 क्लब चौराहा एटीएम चौराहा में फ्लैग मार्च किया गया वहीं जमुना कोऑपरेटिव बाजार वार्ड नंबर 6 शीतला मंदिर रोड परासी रोड में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया
