Breaking News

*विधायक सुनील शराफ ने विश्वनाथ सिंह के पक्ष में जनसंपर्क किया तेज*

*विधायक सुनील शराफ ने विश्वनाथ सिंह के पक्ष में जनसंपर्क किया तेज*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी दिनों में 3 नवंबर को विधायक हेतु उपचुनाव संपन्न होना है जिसको देखते हुए दो प्रमुख दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है हालांकि यह सीट पहले कांग्रेस की झोली में था लेकिन यहां के विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल सिंह के कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने की वजह से यह उपचुनाव हो रहा है जहां पर एक और भारतीय जनता पार्टी की ओर से बिसाहूलाल सिंह प्रत्याशी मैदान पर हैं वहीं पर दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की ओर से विश्वनाथ सिंह जो कि जिला पंचायत सदस्य व सरपंच आदि कई पदों पर रहकर जनता की सेवा कर चुके हैं उन्हें कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है इसी कड़ी में कोतमा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुनील सराफ ने बदरा व अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विश्वनाथ सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है इसी कड़ी में कोतमा विधायक सुनील शराफ दिनांक 15 अक्टूबर 2020 को अपने सहयोगी राम लखन सिंह ब्लॉक प्रभारी रूपेश उर्फ गुड्डू मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष विजय सिंह फ्रांसिस एंथोनी धर्मेंद्र मिश्रा उर्फ राही धर्मेंद्र मिश्रा आदि दर्जनों लोगों के साथ पंपलेट पर पर्चा झंडा बैनर लेकर बदरा व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर तूफानी अंदाज में जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर विश्वनाथ सिंह को विजय बनाएं और साथ ही विकास के लिए प्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बनाने की अपील की जा रही है सुनील सराफ ने यह भी कहा कि यह चुनाव बिकाऊ और टिकाऊ के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है जिसे जनता बखूबी समझती है कि कौन कितने करोड़ में बिका और कहां से इतनी महंगी महंगी कारे आ रही हैं यह पब्लिक है सब जानती है वह चुनाव में अपना उचित निर्णय अवश्य लेगी वहीं पर विश्वनाथ सिंह को एक इमानदार कर्मठ और क्षेत्र की विकास के लिए सही व्यक्ति बताया विधायक सुनील शराफ ने यह भी कहा कि भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह द्वारा स्वेच्छा धनराशि का दुरुपयोग कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है और साथ ही पीएचई विभाग द्वारा बोर करके चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button