
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला अनूपपुर के अध्यक्ष बृजेश गौतम के निर्देशानुसार भाजपा मंडल राजेंद्रग्राम भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रमोद मरावी के मार्ग दर्शन पर 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन गांव, जिले व शहर अंतर्गत देश के सभी नगरीय निकायों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता की मुहिम में भागीदार बनाते हुए स्वच्छता की प्रेरणा हेतु व्यवहार परिवर्तन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में विविध जन जागरूकता कार्यक्रम देश भर में संचालित हो रहे हैं। जिसमें राम मंदिर एवं जोहिला घाट राजेंद्रग्राम में सफाई करते हुए मंडल अध्यक्ष प्रमोद मरावी, राम मंदिर के पुजारी रमेश दुबे, कार्यक्रम प्रभारी एवं भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी गजेंद्र रजक अनिल सिंह, राजेश, शिवम, हीरा, सेन, संतोष, सेन सफाई अभियान में हिस्सा लिया।