ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता महाविद्यालय में सम्पन्न
खेल से होता है शारीरिक और मनसिक विकास-प्राचार्य डाॅ. जे.के. संत

अनूपपुर। जिले के नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा नेहरु युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आर.आर. सिंह के निर्देशानुसार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मनीष चौहान के मार्गदर्शन में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 23 फरवरी को ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जे.के. संत के द्वारा ज्ञान की देवी माॅ सरस्वती जी व स्वामी विवेकानन्द जी के छायाचित्र पर दिप प्रज्जवलित किया गया। तत् पश्चात् नेहरु युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में हरदीप टीम और हेमसिंह टीम के बीच टाॅस का मुकाबला हुआ जिसमें हरदीप टीम के खिलाडियों ने टॉस जीतकर खेल को आगे बढ़ाया गया। दोनों टीम के बीच तीस मीनट की अवधि रखा गया, निर्णायक के रुप में रामचंद्र यादव जिला खेल प्रशिक्षण खेल एवं युवा कल्याण विभाग अनूपपुर जिसमें हरदीप की टीम विजेता व हेमसिंह की टीम उपविजेता हुये। जिसमें शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डाॅ. जे.के. संत के कर कमलों से दोनो टीम को सील्ड देकर सम्मनित किया गया।
श्री संत ने प्रतिभागियों को समझया खेल का मूल्य
शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डाॅ. जे.के. संत ने सभी प्रतिभागियों को बताया खेल का मूल्य उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों में शामिल होना एक व्यक्ति के लिए बहुत लाभदायक होता है। यह न केवल शारीरिक ताकत प्रदान करता है बल्कि, यह मानसिक शक्ति को भी बढ़ाता है। बाहर खेले जाने वाले खेल फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, दौड़ आदि शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक तंदरुस्ती को सुधारने में मदद करते हैं। कुछ घर के अन्दर खेले जाने वाले खेल जैसेय दिमागी खेल, शतरंज आदि हमारी मानसिक शक्ति और मन एकाग्र करने की क्षमता के स्तर को बढ़ाते हैं। कुछ लोग अपने शरीर और मस्तिष्क की तंदरुस्ती, आनंद आदि के लिए नियमित रुप से खेलते हैं हालांकि, कुछ अपने जीवन में बहुमूल्य दर्जा पाने के लिए खेलते हैं। कोई भी निजी और पेशेवर जीवन में इसके मूल्य को अनदेखा नहीं कर सकता है, साथ ही साथ श्री संत ने सभी खिलाडियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।
ये उपस्थित थे
एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डाॅ. जे. के. संत, विशिष्ट अतिथि प्रो. ज्ञानप्रकाश पांडे, क्रीड़ा प्रभारी विनोद कोल, प्रो. अजय राज सिंह राठौर, डॉ. इंद्रनारायण काछी क्रीड़ा अधिकारी शासकीय कन्या महाविद्यालय, रामचंद्र यादव जिला खेल प्रशिक्षण खेल एवं युवा कल्याण विभाग अनूपपुर, नेहरु युवा केन्द्र के कार्यकर्ता कृष्णानु श्रीवास्तव, शुभम शुक्ला व महाविद्यालय समस्त स्टाफ उपस्थित होकर कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किये।