Breaking News

*जमुना कोतमा क्षेत्र में इंटक की नई कार्यकारिणी का गठन*

*जमुना कोतमा क्षेत्र में इंटक की नई कार्यकारिणी का गठन*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोयला कामगार संघ इंटक की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है उक्त गठन इंटक के पीके राय महामंत्री राष्ट्रीय सचिव इंटक एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया है उन्होंने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि संघ की विधान की कंडिका 15 (ब) के अनुरूप जमुना कोतमा क्षेत्र के क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारियों का मनोनयन निर्वाचन अगले आदेश तक के लिए किया जाता है जो क्षेत्रीय स्तर के औद्योगिक संबंध एवं शाखा स्तरीय औद्योगिक संबंध साथ ही अन्य वार्ता हेतु अधिकृत होंगे उन्हें आईडी एक्ट के तहत संरक्षित कामगार माना जावे जिस कार्यकारिणी का गठन किया गया है उसमें अध्यक्ष डी एस बघेल कार्यवाहक अध्यक्ष एके दास गुप्ता सी राजेंद्रन उपाध्यक्ष नफीस अहमद भूपेंद्र सिंह संतोष त्रिपाठी के जयंत कुमार महामंत्री तीरथ प्रताप सिंह सचिव अनिल कुमार त्रिपाठी अनंत प्रसाद पांडे अफजल हुसैन रमाशंकर सिंह संगठन मंत्री दुर्गेश प्रसाद मिश्रा अजीज खान मोहम्मद इकरार संजय कुमार चटर्जी व कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव को बनाया गया है जिसकी सूचना महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र महाप्रबंधक एसईसीएल बिलासपुर उप महाप्रबंधक जमुना कोतमा सभी उप क्षेत्रीय प्रबंधक कलेक्टर अनूपपुर थाना प्रभारी भालूमाडा़ आदि को सूचनार्थ किया गया है साथ ही आवश्यक कार्यवाही हेतु डॉक्टर जी संजीवा रेड्डी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंटक नई दिल्ली के पास भी भेजा गया

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button