*सुरक्षा प्रहरी दिनेश दुबे से सांठगांठ कर महिला ने की झूठी शिकायत*
*सुरक्षा प्रहरी दिनेश दुबे से सांठगांठ कर महिला ने की झूठी शिकायत*
*दिनेश दुबे खुद कालरी आवास चला रहा किराए पर*
*प्रमाण सहित शिकायत कर की गई कार्यवाही की मांग*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में कार्यरत ईमानदार और साफ स्वच्छ छवि वाले कर्मचारी अयाज अली माइनिंग सरदार की छवि खराब करने के लिए महिला श्रीमती शहनाज पति मोहम्मद रहबर के द्वारा सुरक्षा प्रहरी से मिलकर झूठी शिकायत कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जिसकी शिकायत प्रमाणित दस्तावेजों के सहित महाप्रबंधक संचालन जमुना कोतमा क्षेत्र को लिखते हुए अयाज अली ने बताया कि मेरी झूठी शिकायत की गई थी कि लहसुन कैंप स्थित आवास क्रमांक a/118 किराए पर दिया गया है जबकि उक्त आवास प्रबंधन द्वारा मस्जिद कमेटी को आवंटित है जिसमें पहले मोहम्मद रहबर हाफिज को कमेटी के द्वारा रहने के लिए दिया गया था क्योंकि उक्त महिला के पति मोहम्मद रहबर अपनी पत्नी को भी उसी आवास में रखते थे कुछ दिनों पूर्व मोहम्मद रहबर अपने सामान व पत्नी बच्चों को अपनी पत्नी से परेशान होकर अपने निज निवास चिल्हारी जिला अनूपपुर चले गए और आवाज को मस्जिद कमेटी को दिनांक 10 अगस्त 2020 को सौंप दिए उसके बाद भी उस आवास में उनकी पत्नी अपने पति से लड़ झगड़ कर अकेले रहना चाहती थी और अयाज अली पिछले 9/10 वर्षों से मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी भी हैं वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए महिला को अपने पति के साथ रहने की सलाह भी दी लेकिन श्रीमती शहनाज के द्वारा धमकी दी गई थी जिसकी शिकायत अयाज अली द्वारा थाना कोतमा लिखित रूप से किया गया है इसी बात से परेशान होकर शहनाज ने सुरक्षा पर प्रहरी इंचार्ज दिनेश दुबे के साथ मिलकर कूटनीति पूर्वक मेरे खिलाफ मनगढ़ंत आरोप लगाया गया जिस पर जांच कमेटी भी कालरी प्रबंधन द्वारा गठित की गई जांच कमेटी के मुखिया दिनेश दुबे प्रार्थी को बदनाम करने के लिए सुनियोजित तरीके से गलत रिपोर्ट पेश किया गया जबकि जिन आवासों गलत रिपोर्ट पेश किया गया वह आवास किसी न किसी के नाम से आवंटित है जैसेa/118 लहसुन कैंप कंपनी के द्वारा मस्जिद मीरा लहसुन कैंप कमेटी को आवंटित किया गया हैa/29 को सिराजुद्दीन सिद्दीकी माइनिंग सरदार को आवंटित हैa/31 अयाज अली माइनिंग सरदार a/37 रमेश कुमार जमुना यूजीआरओa/106 मोहम्मद आसिफ औरa/107 डिश मेंटल है इन सभी आवास में कंपनी के संभ्रांत कर्मचारी रहते हैं लेकिन सुरक्षा प्रहरी इंचार्ज दिनेश दुबे के द्वारा पैसे के लेनदेन के बाद झूठी रिपोर्ट महाप्रबंधक संचालन के पास पेश किया गया जिससे प्रार्थी अयाज अली की मानसिक व सामाजिक क्षति हुई है साथ ही उक्त आवास में रह रहे कर्मचारियों की भी सामाजिक क्षति हुई है
जबकि दिनेश दुबे द्वारा कई लोगों से आवास देकर पैसा वसूला जा रहा है वहीं बिजली बिल के नाम पर भी वसूली की जा रही है जो कंपनी के साथ गमन व धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करके सुरक्षा प्रहरी इंचार्ज दिनेश दुबे के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है जिसकी सूचना अयाज अली द्वारा महाप्रबंधक सुधीर कुमार जमुना कोतमा क्षेत्र सुरक्षा प्रहरी जमुना कोतमा क्षेत्र व थाना प्रभारी भालूमाडा को दिया गया है