अनूपपुर

वन विभाग के टीम ने किया ट्रैक्टर जप्त

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। जिले के अंतिम छोर राजनगर में वन विभाग के कर्मचारियों ने वन चौकी झिरिया टोला से जप्त किये ट्रैक्टर को राजनगर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अक्टूबर 2019 को वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा केरहा नाला के पास अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर मालिक रेशम लाल पनिका के नाम थी एवं वन चौकी झिरिया टोला में खड़ी कर आया था। जिसे वाहन मालिक द्वारा जबरन छुड़ाकर ले जाया गया था जिस पर वन विभाग ने मामला पंजीबद्ध कर ट्रैक्टर को जब्ती के लिए 1 वर्ष से तलाश कर रही थी। इसी बीच विभाग को पता चला कि उक्त ट्रैक्टर जेपी नगर में खड़ा है जिसे जप्त करने सुबह-सुबह ही वन विभाग का पूरा अमला पहुंचा, किंतु जैसे ही भनक लगी तो ट्रैक्टर हटाकर सुभाष नगर में खड़ा कर दिया गया और जब वहां वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे तो उक्त ट्रैक्टर को फिर भगाया गया जो कमल नगर में बरामद हुई। वही ट्रैक्टर को जप्त करने को लेकर विभाग एवं लोगों में काफी विवाद कि स्थिति बनी। वहीं विभाग ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाने लाने पर अड़ी थी तो संबंधित लोग ट्रैक्टर को वहां से ले जाने नहीं देना चाह रहे थे अंत में विभाग को सफलता मिली और ट्रैक्टर को लाकर रामनगर थाने में जप्त कराया एवं संबंधित खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की बात वन अधिकारियों ने की वही यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा।

Related Articles

Back to top button