दोषी ठेकेदार व अधिकारियों के ऊपर आपराधिक मामला दर्ज होने की मांग उठी
दोषी ठेकेदार व अधिकारियों के ऊपर आपराधिक मामला दर्ज होने की मांग उठी
भ्रस्टाचार करके शाशन को चुना लगाने वाले ठेकेदार मनोज शर्मा एवम मिलीभगत कर्मचारियों अधिकारियों पर जांच करके अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की गई राजेश सिंह जिला मीडिया प्रभारी भाजपा ने की मांग
संतोष चौरसिया प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
अनूपपुर :- अनूपपुर जिले के नामदार भरस्टाचारी ठेकेदार के नाम से जाना जाने वाला व्यक्ति मनोज शर्मा होते जा रहा है अपने कामों में हर जगह बदनाम जनपद पंचायत बदरा के ग्राम पंचायत प्यारी नम्बर 2 का भी यही मामला है जिसमे मनोज शर्मा द्वारा पुलिया के निर्माण अभी कुछ ही दिनों पहले करवाया गया है जिसमे पूर्ण रूप से सभी नियम कायदों एवम उचित मटेरियलों को दरकिनार करते हुए पुलिया के निर्माण करके शाशन को चुना लगाते हुए करवा दिया गया निर्माण जिसमे गुणवत्ता विहीन सामग्रियों का उपयोग करते हुए मनोज शर्मा ठेकेदार एवम इंजीनियर sdo की मिलीभगत से आधे कीमत की पुलिया बनाकर बांकी पैसा गए हड़प इसी तरह अभी कुछ दिन पहले ही खबरों के माध्यम से अवगत कराते रहे हैं जिसमे पकरिहा की पुलिया निर्माण में लोहे की सेंटरिंग की जगह बांस लगाकर करवा दिया गया था ढलाई कुलमिलाकर ठेकेदार मनोज शर्मा को कंही किसी का नही डर सम्भवतः सचिव सरपंच एवम इंजीनियर एवम आला अधिकारियों से मिलकर ही इतना भ्रस्टाचार बनकर काम करते आ रहे मनोज शर्मा अब तो देखना यह है इस ठेकेदार पर और कितना मेहरबान होता है शाशन प्रशासन अभी पकरिहा पुलिया निर्माण की जांच की अस्वाशन देकर मामला को शांत करने की कोशिश ही कर रहे थे मुख्यकार्यपालन अधिकारी की दूसरी ओर प्यारी नंबर 2 में भी उजागर हो गया इनका कारनामा ।
अब देखना यह है कि जिस जांच का अस्वाशन दिया गया है उसमे जांच दोषसिद्ध करके कार्यवाही की जाती है या फिर वँहा भी जांच के नाम पर कमीशन का खेल खेला जाता है इस पूरे मामले की लिखित शिकायत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने जिले के कलेक्टर व जिला पंचायत अधिकारी को पत्र लिखते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है