Breaking News

*कामगारों को मिलता रहेगा पेंशन- हरिद्वार सिंह* *फैसले को बताया मजदूरों की जीत*

*कामगारों को मिलता रहेगा पेंशन- हरिद्वार सिंह*
*फैसले को बताया मजदूरों की जीत*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोल इंडिया बोर्ड ने ₹10 प्रति टन के हिसाब से फंड पेंशन मद में देने का फैसला किया है। एसईसीएल एसकेएमएस के महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने बताया कि यह ऐतिहासिक फैसला है ।इसे मजदूरों को बुढ़ापे का सहारा पेंशन जिसे सरकार बंद करना चाहती है अब आगे मिलता रहेगा ।उन्होंने मजदूरों से अपील किया कि आज जो कुछ भी हम हैं मजदूरों के संघर्ष के बदौलत हैं हमें सरकार से एवं प्रबंधन से उचित मांगों के लिए संघर्ष करते रहना चाहिए ताकि हमारा जीवन बेहतर हो ।ट्रेड यूनियन के बीच छोटे-मोटे मतभेद रहते हैं लेकिन आज मजदूरों के अधिकारों के ऊपर जो खतरा है उस से मुकाबला करने के लिए ट्रेड यूनियनों की एकता बहुत आवश्यक है 26 नवंबर इसी ट्रेड यूनियन एकता एवं मजदूर आंदोलन की कसौटी का दिन है । हम सब मिलकर के सफल हड़ताल करेंगे और मजदूरों के पक्ष में कोयला खदान को निजी हाथों में जाने से रोकेंगे

Related Articles

Back to top button