*बिसाहू लाल सिंह की जीत पर जमुना भालूमाडा़ मे मना जश्न*
*बिसाहू लाल सिंह की जीत पर जमुना भालूमाडा़ मे मना जश्न*
*होगा चौतरफा विकास- राम अवध सिंह*
संतोष चौरसियाा
जमुना कोतमा अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम जैसे ही आया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह लगभग 35 हजार 180 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह को हरा दिया है भाजपा नेता व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पसान की अगवाई में सैकड़ों युवा वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस ऐतिहासिक जीत पर जमुना कोऑपरेटिव भालूमाडा मे विशाल रैली निकाल कर पटाखे फोड़ कर और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया और एक दूसरे को जीत की बधाई दी हालांकि जब पहले चरण की गिनती शुरू हुई थी तभी से बिसाहूलाल सिंह की बढ़त शुरू हो गई थी उसी समय से भाजपाइयों में जश्न का माहौल था राम अवध सिंह के नेतृत्व में युवाओं बुजुर्गों महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जश्न ने पश्चात राम अवध सिंह ने कहा कि बिसाहूलाल सिंह की जीत विकास की जीत है और उन्हें इसीलिए विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है कांग्रेस ने जो आरोप विसाहू लाल सिंह पर लगाए थे उसका जवाब जनता ने अपने मत का उपयोग करते हुए 35 हजार 180 रिकॉर्ड मतों से जीता कर दे दिया है अनूपपुर का अब चौतरफा विकास होगा और इस जिले का नाम पूरे प्रदेश में आगे रहेगा अब अनूपपुर का चौतरफा विकास होगा और कांग्रेस के सभी आरोपों को जनता ने नकार दिया है अब सिर्फ अनूपपुर ही नहीं प्रदेश के और यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पूरे मध्यप्रदेश का विकास होगा