इस दीपावली एक दीपक बेटियों के लिए अवश्य प्रज्ज्वलित करें-कलेक्टर श्री ठाकुर
कोरोना संक्रमण से बचाव एवं वायु प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षात्मक रूप से मनाएँ दीपावली

कलेक्टर ने जिले के समस्त निवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएँ
अनूपपुर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने अनूपपुर जिले के समस्त निवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। आपने कहा दीपावली पर्व है बुराई में अच्छाई की जीत का, यह पर्व है अंधेरे में प्रकाश की विजय का। अंधेरा चाहे कितना भी गहरा क्यूँ न हो एक छोटा सा दीपक भी उसे हटा सकता है, हजारों का पथ प्रदर्शक बन सकता है। दीपावली के अवसर पर कलेक्टर ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को गति प्रदान करते हुए अनूपपुर के सभी नागरिकों, विशेषकर पिताओं से अपील की है कि इस दीपावली एक दीपक अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए, बेटी के विकास एवं अधिकार हेतु अपने पूर्ण समर्पण के लिए अवश्य जलाएँ। एक ऐसा संकल्प लें जिसकी प्रतिध्वनि पूरे विश्व में पहुँचे। हमारे द्वारा लिए गए संकल्प का परिणाम आगामी पीढ़ी देखेगी और हम सभी पर गर्व करेगी। हमारी आगामी पीढ़ी यह स्वीकारेगी कि, हमारे पूर्वजों को मानव में छुपी असीम शक्ति की सही पहचान थी। इसके साथ ही आपने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए समस्त सावधानियों का पालन करें। पटाखों का प्रयोग कम से कम करें एवं पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान देकर जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएँ। बच्चे अभिभावकों की उपस्थिति में ही ग्रीन पटाखे जलाएँ।