Breaking News

*अप्रेंटिस अभ्यर्थियों ने सांसद महोदय हिमाद्री सिंह से किया नियमितीकरण की मांग*

*अप्रेंटिस अभ्यर्थियों ने सांसद महोदय हिमाद्री सिंह से किया नियमितीकरण की मांग*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया एवं एसईसीएल के समस्त अनुशंगी कंपनियों में कार्यरत अप्रेंटिस अभ्यर्थियों ने गत दिनांक को जमुना कॉलरी पहुंची शहडोल संसदीय क्षेत्र की युवा लोकप्रिय सांसद हिमाद्री सिंह को समस्त अप्रेंटिस अभ्यर्थी जमुना कोतमा क्षेत्र एवं बिलासपुर एसईसीएल के अभ्यर्थियों द्वारा ज्ञापन सौंपकर नियमितीकरण की मांग की गई है
अप्रेंटिस अभ्यर्थियों ने सांसद महोदया को बताया कि हम सभी अप्रेंटिस अपने तन मन के साथ भारत सरकार के कौशल विकास योजना के तहत कोल इंडिया के अनुशंगी कंपनियों में अपना 1 वर्ष का अप्रेंटिस पूर्ण कर लिए हैं किंतु अप्रेंटिस ट्रेनिंग करने के पश्चात हमारा भविष्य अंधकार में हो गया है बताया गया है कि जो व्यक्ति कोयला खदानों में कोयला उत्पादन से संबंधित ट्रेनिंग लिया हो उसका भविष्य में कोयला खदान में ही अपना सेवा दे सकता है इसलिए हमारे भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमारा कोल इंडिया कंपनी में नियमितीकरण हेतु हमारा सहयोग करें एवं अपने माध्यम से हमारी बातों को संसद में एवं कोयला मंत्री तक रखने में हमारा सहयोग करें अप्रेंटिस अभ्यर्थियों ने सांसद महोदया श्रीमती हिमाद्री सिंह को बताया कि वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए हमें घर में ना बैठा कर हमारे 1 वर्ष के ट्रेनिंग के पश्चात हमें दैनिक वेतन भोगी के रूप में सेवा करने का शुभ अवसर प्रदान कराने की कृपा करें जिसका की समस्त अप्रेंटिस के छात्र आपका आजीवन आभारी रहेंगे

Related Articles

Back to top button