बीएलओ के डोर-टू-डोर सर्वे कार्य की उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा
फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के संबंध में दिए निर्देश

अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रीरिवीजन कार्यवाही के तहत बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत तथा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने तथा संशोधन के अपडेशन के तहत बीएलओ द्वारा प्रारूप-6, 7 एवं 8 के प्रगति के संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक पाण्डेय द्वारा विधानसभावार बैठक कर बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक पाण्डेय द्वारा बीएलओ को स्वच्छ मतदाता सूची बनाने, सभी पात्र मतदाताओं का नाम एक स्थान पर होने, अपात्र निर्वाचक प्रविष्टियां जैसे मृत व्यक्ति, दोहरी प्रविष्टि, अशुद्ध प्रविष्टि न हो इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में निर्वाचकों की खराब गुणवत्ता वाली फोटो न हो तथा मतदान केन्द्रों की स्थिति व बुनियादी सुविधाओं के संबंध में बीएलओ को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय-सीमा के कार्यों को सतर्कता और गंभीरता से किया जाए। कार्यों में लापरवाही या शिथिलता मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बैठक में बीएलओवार कार्यों की समीक्षा भी की।