Breaking News

*एटक के पूर्व महामंत्री ऋषि तिवारी एटक से निष्कासित*

*एटक के पूर्व महामंत्री ऋषि तिवारी एटक से निष्कासित*
*संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण लिया गया निर्णय*
संतोष चौरसिया


जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक संगठन संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक की मासिक बैठक जमुना कॉलरी के क्षेत्रीय एटक कार्यालय मे दिनांक 1 दिसंबर 2020 को महिला फेडरेशन व एटक की नेत्री निशा मिश्रा की अगुवाई में संपन्न हुआ जिसमें अभी हाल में हुए श्रमिक सत्यापन मे यूनियन को पिछले वर्ष की तुलना में 252 सदस्यों की बढ़ोतरी हुई है जिसकी सूचना पर एटक के महामंत्री लालमन सिंह व अन्य सभी लोगों ने सभी को बधाई दी और कहा कि जहां एक तरफ हर माह कालरी श्रमिक बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त हो रहे हैं उसके बाद भी 252 सदस्यों का बढ़ाना एटक के लिए अच्छी बात है इसे एटख का बढ़ता कारवां ही कहेंगे और सभी क्षेत्रीय व यूनिट से आए लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे इसी दौरान वेरिफिकेशन में संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण एटक के पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री व वर्तमान कोषाध्यक्ष ऋषि तिवारी को वर्तमान अध्यक्ष राजकुमार शर्मा द्वारा संविधान में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उन्हें संगठन से निष्कासित कर दिया गया जिसका सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया राजकुमार शर्मा ने ऋषि तिवारी पर आरोप लगाया कि उन्होंने वेरिफिकेशन में संगठन का सहयोग न करके अन्य संगठनों के साथ बैठक कर उनका सहयोग किया है और हमारे साथियों का मनोबल तोड़ने का काम किया है जिसमें वे सफल भी रहे हैं नहीं तो आज कम से कम 2सौ सदस्य हमारे और बढ़ते और हम एक नंबर पर रहते इसलिए उन्हें संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण संगठन से निष्कासित किया जाता है और महामंत्री जी से निवेदन किया गया कि वह कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए इसकी सूचना संचार माध्यम से केंद्रीय महामंत्री हरिद्वार सिंह व केंद्रीय अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा को प्रदान करें और उन्होंने सदन से यह भी कहा कि इस निर्णय के समर्थन में जो है वह लोग अपना हाथ उठाएं तो सभी लोगों ने हाथ उठाकर ताली बजाकर इसका समर्थन किया इस दौरान भारी संख्या में एटक कार्यकर्ता कार्यालय में उपस्थित रहे इस दौरान सेवानिवृत्त हुए एटक के सक्रिय कार्यकर्ता श्री अशोक यादव को शाल श्रीफल देकर उनको सम्मानित किया गया और कहा गया कि वे कॉलरी से सेवानिवृत्त हुए हैं ना कि एक परिवार से हुए एटक परिवार के हमेशा साथ ही रहेंगे
*इनका कहना है*
ऋषि तिवारी जी को निकालने की बात कही गई है लेकिन उसकी भी एक प्रक्रिया है जिसके तहत पहले उन्हें नोटिस दिया जाएगा और उसका जवाब मांगा जाएगा कि उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं उस संबंध में उनका क्या कहना है उसके बाद ही निष्कासन या अन्य प्रक्रिया होगी जो नियमानुसार है इस तरह सीधे निकालने की बात उचित नहीं है
जब तक कोई आरोप सिद्ध नहीं हो जाता
लालमन सिंह
क्षेत्रीय महामंत्री संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक जमुना कोतमा क्षेत्र

ऋषि तिवारी मध्य प्रदेश एटक के राज्य सचिव हैं उन्हें जमुना कोतमा क्षेत्र के कमेटी को हटाने का अधिकार ही नहीं है वहां के अध्यक्ष ने अगर हटाया है तो उनके खिलाफ भी हम लोग संवैधानिक कार्यवाही करने पर विचार करेंगे यही विधान है
अजीत जैन महासचिव मध्य प्रदेश एटक

संविधान के हिसाब से वहां की कमेटी को किसी को निकाला जाना गलत है अगर उनके ऊपर कोई आरोप है तो आरोप पत्र उन्हें दिया जाएगा जिस का वे जवाब देंगे उसके बाद सेंट्रल कमेटी उसकी जांच करेगी जांच में सही पाए जाने पर ही कार्यवाही किया जाएगा किसी को भी इस तरह सीधे हटाने का अधिकार नहीं है मैं जमुना कोतमा क्षेत्र की कमेटी से अपील करता हूं कि जो कमेटी पहले थी उसे यथावत रहने दिया जाए
अजय विश्वकर्मा अध्यक्ष एसईसीएल एटक

Related Articles

Back to top button