*कालरी अधिकारी के सूने घर में लाखों की चोरी* *पुलिस के हाथ अब तक खाली*
*कालरी अधिकारी के सूने घर में लाखों की चोरी*
*पुलिस के हाथ अब तक खाली*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी थाना भालूमाडा़ के अंतर्गत वर्तमान समय में चोरी का सिलसिला खूब बढ़ गया है या यूं कहें कि पुलिस सुस्त चोर मस्त की कहावत यहां पर चरितार्थ हो रही है अभी कुछ दिन पूर्व भालू माडा़ का एक परिवार छठ पूजा मनाने अपने ग्रह ग्राम गया था और मौका पाकर चोरों ने उनका पूरा घर ही साफ कर दिया लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ पाने में नाकाम साबित हो रही है इसी कड़ी में गत दिनांक को जमुना कॉलरी ऑफिसर कॉलोनी निवासी दिनेश सिंह पिता स्वर्गीय रामेश्वर डेरोलिया जोकि आमा डांड़ भूमिगत क्षेत्र में उप प्रबंधक कार्मिक के पद पर पदस्थ हैं उन्होंने बताया कि वे दिनांक 22 नवंबर 2020 को सुबह 9:30 बजे अपने घर का ताला बंद कर अपने ग्रह स्थान रतलाम परिवार सहित चले गए थे और जब दिनांक 29 नवंबर 2020 को रात्रि 9 बजे अपने घर जमुना आए तो सामने से ताला बंद था खोलें देखें कि घर के अंदर का सामान सभी कमरों में बिखरा पड़ा है पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था घर के अंदर देखे तो घर में रखे सामान अलमारी एवं दीवान के लाकर के ताले टूटे हुए थे दिनेश सिंह ने बताया कि हाल ही में लगी टीवी एलइडी सोनी कंपनी का 1 नग टाटा स्काई का सेटअप बॉक्स अलमारी में रखा हार्ड डिक्स ₹10 हजार नगद एचएमटी कंपनी की घड़ी 7 ग्राम सोने का मंगलसूत्र जिसमें 10 सोने की मोती लगे हुए थे बेडरूम में लगी दीवार घड़ी किचन में रखा चूल्हा और घर में रखे पुराना सामान इत्यादि चोर चोरी करके ले गए हैं जिसकी रिपोर्ट थाना भालूमाडा़ में की गई है पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच एएसआई प्रमोद वर्मा द्वारा किया जा रहा है लेकिन आज चोरी के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ चोरों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पा रहा है और कोयलांचल वासी डर और भय के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं कोयलांचल वासियों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ कर उन्हें सजा दिलाया जाए ताकि लोग अमन चैन की जिंदगी गुजर बसर कर सकें