Breaking News

कोयला मजदूरों ने किया 8 दिसम्बर के भारत बंद का समर्थन

कोयला मजदूरों ने किया 8 दिसम्बर के भारत बंद का समर्थन
संतोष चौरसिया
अनूपपुर दिनांक 6 दिसंबर 2020
को एचएमएस, एटक, सीटू ,इंटक, एस.ई.के.एम.सी.एस.ई.सी.एल. की वर्चुअल मीटिंग हुई। जिसमें 11 दिन से भारत के लाखों अन्नदाता किसानों के द्वारा किसान विरोधी 3 कानूनों को वापस करने के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी किया गया है ।।इस संबंध में करोड़ों भारत के किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है। हिंदुस्तान के 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने भारत बंद का समर्थन किया है ।इसी सिलसिले में एसईसीएल के पांच ट्रेड यूनियनों की मीटिंग हुई और कोयला मजदूरों के तरफ से भारत बंद का पूर्ण समर्थन का ऐलान किया गया एवं निर्णय लिया गया है—-1- 8 दिसंबर को तीनों पल्ला एवं जनरल शिफ्ट में पांचों यूनियन के कार्यकर्ता आम मजदूरों के साथ मिलकर भारत सरकार के किसान विरोधी मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए काला फीता लगा कर के नारेबाजी करेंगे जहां-जहां संभव हो गेट मीटिंग धरना जुलूस आम सभा के माध्यम से भी भारत बंद का समर्थन करना है इस अवसर पर एसईसीएल के 5 श्रम संघों ने किसानों मजदूरों छात्रों नौजवानों बुद्धिजीवियों व्यापारियों से अपील किया की आप सब भी अन्नदाता किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए भारत बंद में शामिल हों।बैठक में एचएमएस एसईसीएल के महामंत्री श्री नाथू लाल पांडे एटक एसईसीएल के महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह सीटू एसईसीएल के महामंत्री कामरेड जेएस सोढी इंटक एसईसीएल के महामंत्री श्री पीके राय एवं ऐसी केएमसी एसईसीएल के अध्यक्ष श्री गोपाल नारायण सिंह शामिल थे। पांचो यूनियनों के नेताओं ने कोयला मजदूरों से विनम्र अपील किया है कि आप सभी किसानों के सवाल पर गंभीरता से विचार करके और भारत बंद को समर्थन करते हुए जैसी भी स्थिति बनती है आंदोलन का हिस्सा बने। कोयला मजदूरों ने हमेशा से लड़ाई लड़ी है जीती है आज देश पूंजीपतियों के हाथों में गुलाम होता जा रहा है पहले मजदूरों के ऊपर हमला फिर किसानों के ऊपर हमला बेरोजगारी चरम पर महंगाई का आलम आप सबको मालूम है ऐसी स्थिति में मिलकर के लड़ने से ही सरकार का मुंहतोड़ जवाब दे कर के और अपनी बातों को मंगवा सकते हैं हम किसान आंदोलन का साथ दें किसान आंदोलन मजदूर आंदोलन का साथ दें ताकि किसानों और मजदूरों की एकता भारत सरकार को झुका सके और अपनी बातों को मनवा सके इसलिए आप सब इस आंदोलन का हिस्सा बने ।बार-बार हम सब का यही आप से अपील है

Related Articles

Back to top button