Breaking News

कोयला कामगारों ने काला फीता लगाकर किया किसान आंदोलन के बंद का समर्थन

कोयला कामगारों ने काला फीता लगाकर किया किसान आंदोलन के बंद का समर्थन
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में जमुना कोतमा क्षेत्र पिछले 13 दिनों से दिल्ली में किसानो द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से किये जा रहे आन्दोलन के बावजूद मोदी सरकार कारपोरेट परस्त नीतियों को वापस न लेने से आक्रोशित देश के किसानों ने 8 दिसम्बर को भारत बन्द का आव्हान किया था । उक्त आन्दोलन को देश की राजनैतिक पाटिॅयो के साथ साथ मजदूरो के फेडरेशनो ने भी साथ दिया तथा कोयला मजदूरो ने काले बिल्ले लगाकर किसान मजदूर एकता जिन्दाबाद, मोदी सरकार मुदाॅबाद के नारे लगाये
महेश श्रीवास्तव इन्द्रपति सिंह आर यस यादव आदि अन्य यूनियनों के लोग भी उपस्थित रहे ईसी तरह वर्कशॉप भालू माड़ा की महिलाओं ने भी बंद का समर्थन किया

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button