Breaking News

* *युवा समाजसेवी संजू मिश्रा कांग्रेस पार्टी की ओर से हो सकते हैं नपा अध्यक्ष के प्रत्याशी*

 

* *युवा समाजसेवी संजू मिश्रा कांग्रेस पार्टी की ओर से हो सकते हैं नपा अध्यक्ष के प्रत्याशी*

जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष पद की कुर्सी इस बार सामान्य (अनारक्षित) घोषित हुई है तब से नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष पद के दावेदारों की भीड़ सी उमड गई हैं इसी कड़ी में युवा समाजसेवी गणेश संजू मिश्रा ने भी कांग्रेस पार्टी की ओर से नपा अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी पेश की है ज्ञात हो कि संजू मिश्रा का पूरा परिवार कट्टर कांग्रेसी है संजू मिश्रा के दादा मोहन मिश्रा दो बार नगर पालिका परिषद पसान में मनोनीत पार्षद रह चुके हैं और उनके पिताजी भी कांग्रेश के जमीनी स्तर पर पकड़ रखने वाले व्यक्ति रहे हैं इसी तरह वर्तमान समय में भी इनका भतीजा आशीष मिश्रा पसान युवा मंडलम अध्यक्ष पद पर रहकर कांग्रेश पार्टी की ओर से रहकर कार्य कर रहे हैं अगर कांग्रेस पार्टी इन्हें अपना अध्यक्ष पद का दावेदार बनाती है और टिकट देती है तो इनके जीतने की प्रबल संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि संजू मिश्रा की युवा वर्ग बुजुर्गों व्यापारियों और आम जनता में अच्छी खासी पकड़ है क्योंकि संजू मिश्रा समय-समय पर सभी के दुख सुख में खड़े रहने वाले समाजसेवी व्यक्ति हैं खैर टिकट किसे मिलता है या तो आने वाला समय बताएगा इतना जरूर है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रमुख दलों की ओर से दावेदारों की लंबी फेहरिस्त सामने आ रही है

Related Articles

Back to top button