*किसी को घर से बेघर नहीं होना पड़ेगा मंत्री जी जीएम कलेक्टर और हम सब हैं प्रयासरत= राजू सुमन गुप्ता*
*किसी को घर से बेघर नहीं होना पड़ेगा मंत्री जी जीएम कलेक्टर और हम सब हैं प्रयासरत= राजू सुमन गुप्ता*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में वर्तमान समय में कालरी प्रबंधन द्वारा कॉलोनी आवास का सर्वे कराकर उस में रह रहे शासन के कर्मचारी व अन्य लोगों को क्वार्टर छोड़ने का लगातार नोटिस दिया जा रहा है जिससे जमुना कोतमा क्षेत्र में विशेषकर पसान नगर पालिका क्षेत्र के जमुना भालूमाडा़ में लोगों को अपना आशियाना खो जाने का भय व्याप्त है और लोगों को यह चिंता सता रहा है कि वह आज वर्षों से यहां निवासरत हैं और अगर कल की प्रबंधन उनसे क्वार्टर खाली करा लेती है तो वह कहां जाएंगे इन सब बातों को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका परिषद पसान की अध्यक्षा श्रीमती सुमन गुप्ता व उनके पति राजू गुप्ता ने बिसाहूलाल सिंह खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री से दिनांक 20 दिसंबर 2020 को चर्चा की तब मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी ने कलेक्टर अनूपपुर महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र नगर प्रशासन व पूरा प्रशासनिक अमले को बुलाकर चर्चा की गई जिसमें निर्देश कलेक्टर और जीएम साहब को दिया गया कि वह इस समस्या का मिलकर हल निकाले और हल ऐसा निकालें जिससे कि किसी को कोई दिक्कत ना हो और किसी को बेघर ना होना पड़े राजू गुप्ता ने बताया कि जो शासन के लोग हैं उनके बारे में कलेक्टर महोदय ने कहा है कि आप वाटर हमें दे दें हम उन्हें वह क्वार्टर एलाप किया जाएगा इसके अलावा भी जो लोग बरसों से अनऑथराइज्ड रूप से रह रहे हैं उनका बिजली पानी काट लिए जाने की बात कही गई और क्वार्टर में रहने दिया जाए क्वार्टर को न गिराया जाए हालांकि इस विषय पर अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है राजू गुप्ता ने बताया कि इस समस्या का कोई ना कोई हल जल्द से जल्द निकलेगा समस्या का हल निकालने के लिए मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निर्देशन पर जिले के कलेक्टर महोदय महाप्रबंधक जमुना कोतमा क्षेत्र व हम सब लोग मिलकर हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही इस विषय का हल निकलेगा आगे इस संबंध में जो भी निर्णय होगा उससे सभी को अवगत कराया जाएगा हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि कोई भी व्यक्ति जो वर्षों से यहां निवास कर रहा है उसे बेघर ना होना पड़े