अनूपपुर

पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार

जंगल में हत्या करने के बाद कर दिया था अंतिम संस्कार

राजेंद्रग्राम। पुष्पराजगढ़ अंतर्गत थाना राजेन्द्रग्राम ने एक अधजली लाश की गुत्थी को सुलझाने में कामयाबी हासिल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना राजेंद्रग्राम के थाना प्रभारी खेम सिंह पेन्द्रों ने बहुत सूझबूझ से मामले विवेचना कर बताया कि आरोपी शिव कुमार निवासी जीलंग(छपानी) का है जो कि सूरत में एक क्रेशर में मैनेजर था जिसके साथ पुष्पराजगढ़ के तीन-चार लड़के लड़किया और भी साथ मे काम करते जिसका प्रेम प्रसंग मृतिका किरण कोल पति कुन्नू कोल निवासी मझगंवा थाना अनूपपुर की साथ चल रहा था जो कि मृतिका की पहले पति की चार पुत्रियां है और आरोपी का एक पुत्र है सूरत में साथ काम करने के साथ ही लॉकडाउन होने के बाद मई महीने में आरोपी अपने घर जीलंग आया था और साथ मे मृतिका किरण भी आई थी जिसके दो-चार साथ रहने के बाद किरण को आरोपी ने लाने के बहाने जंगल ले गया और साथ एक बॉटल देशी शराब भी रख लिया साथ बैठकर दोनों ने शराब का लुफ्त उठाया और धोखे से कपड़े की रस्सी से किरण का गला घोंट दिया और और लाश को थोड़े से लकड़ी में दाह संस्कार भी कर दिया कुछ दिनों बाद किसी ने अधजली लाश को देखा तो 100 डायल को सूचना दी इसके पष्चात थाना राजेन्द्रग्राम ने तस्दीक करते हुए आरोपी शिवकुमार तक पहुंचने में कामयाब हो गयी साथ ही मुलजिम ने गुनाह कुबूल करते हुए पूरी कहानी बताई। जिसमे विशेष योगदान अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी खेमसिंह पेन्द्रों,उनि दयाबति मरावी, डी.एस.मरावी, भगवान सिंह, राजेन्द्र यादव, मोती लाल,तिलक राज, शिवकुमारी एवं अन्य स्टेप की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button