*एसईसीएल प्रबंधन से अप्रेंटिस छात्रों की वार्ता विफल*
*एसईसीएल प्रबंधन से अप्रेंटिस छात्रों की वार्ता विफल*
*मुख्यालय के समक्ष छात्र दो दिवसीय धरने पर बैठे*
संतोष चौरसिया
बिलासपुर एसईसीएल के खिलाफ अप्रेंटिसों का गुस्सा बुधवार एवं गुरुवार को सी एम ड़ी ऑफ़िस पर फूट पड़ा। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी एवं सी एम ड़ी ऑफ़िस का घेराव किया गया । 22 दिसंबर तक अप्रेंटिसों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन एसईसीएल के अफसरों ने दिया था लेकिन यह वार्ता विफल हो गई। इसलिए अप्रेंटिसों ने बुधवार से धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नियमित भर्ती की मांग को लेकर एसईसीएल अप्रेंटिसशिप छात्रों ने एसईसीएल प्रबंधन को मांग पत्र देकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। एसईसीएल मानव संसाधन विमाग के अधिकारियों ने एनएसयूआई व अप्रेंटिस संघ के पदाधिकारियों से चर्चा करने के बाद उनकी मांगों के संबंध में उच्च प्रबंधन से चर्चा कर रास्ता निकालने का आश्वासन दिया था। इसके लिए 22 दिसंबर तक का समय उन्होंने मांगा था। एसईसीएल प्रबंधन ने मंगलवार की शाम को एक नोटिस निकाल कर धरना-प्रदर्शन को असंवैधानिक बता दिया है। एसईसीएल मुख्यालय गेट के सामने दो दिवसीय धरने पर बैठे आईटीआई अप्रेंटिसशिप, प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षु का कहना है कि उन्होंने 1 साल एसईसीएल में आईटीआई अप्रेंटिसशिप का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस कोरोना महामारी में नए रोजगार के लिए कहा भटकेंगे। धरना-प्रदर्शन में छत्तीसगढ की सांसद श्रीमती छाया बर्मा जी,भारतीय आईटीआई अप्रेंटिस संघ के अध्यक्ष सुनील निर्मलकर, एसईसीएल अप्रेंटिसशिप संघ के अध्यक्ष श्री रिषी पटेल जी एवं जे &के,चिरमिरी,हस्देओ,शोहगपुर, जोहिला,कोरवा,दीपिका तथा समस्त एरिया के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी सहित सभी अभ्यर्थी शामिल हुए