Breaking News

कोतमा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का केसर हुआ सीज,

कोतमा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का केसर हुआ सीज,

कलेक्टर ने दिया था कार्यवाही का आदेश, चुनाव के समय से लंबित था मामला जांच पर थी कार्यवाही।

लोक निर्माण विभाग के कार्यक्रम में मंच पर विधायक ने कहा था आप तो कलेक्टरी करिए साहब,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
संतोष चौरसिया
कोतमा। अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र कोतमा के कांग्रेसी विधायक सुनील सराफ के क्रेशर के ऊपर प्रशासन ने कार्रवाई की है क्रेशर में पर्यावरण के नियमों को पालन न करना एवं माइनिंग के मानकों को पूरा न करने पर कलेक्टर द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के लिए आई टीम में पर्यावरण विभाग, खनिज विभाग, पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक अमले में एसडीएम मौजूद थे। अनूपपुर एसडीएम ने बताया कि कोतमा विधायक सुनील सराफ के क्रेशर का संचालन पर्यावरण एवं खनिज विभाग के मानकों से हटकर किया जा रहा था। जिसे लेकर आज क्रेशर को पूरी तरह सीज कर दिया गया है। बताया जाता है कि कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा स्कूल और सामुदायिक केंद्र के आसपास क्रेशर संचालन एवं अन्य पर्यावरण प्रदूषण करने वाले कार्यों को बंद करने के शिकायत की थी जिस पर आज कलेक्टर द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई की गई है। हालांकि लोगों का कहना है कि यह कार्यवाही राजनीति से प्रेरित है कुछ दिन पूर्व लोकार्पण के कार्यक्रम में विधायक सुनील सराफ द्वारा लोकनिर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत सड़क को लेकर भाजपा का विरोध किये थे। व मंच में ही उपस्थित कलेक्टर को भी आप तो कलेक्टरी करिए साहब बोले थे। जिसके कुछ दिन बाद यह कार्रवाई की गई है। बहरहाल मामला राजनीति से प्रेरित है या नियमानुसार कार्यवाही है यह तो विधायक जी ही जान सकते हैं।

Related Articles

Back to top button