*कर्मठ व्यक्तित्त्व के धनी श्री श्रीकांत शुक्ला हुये सेवा निवृत्त*
*कर्मठ व्यक्तित्त्व के धनी श्री श्रीकांत शुक्ला हुये सेवा निवृत्त*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा आज 31 दिसंबर 2020 को ज़मुना कोतमा क्षेत्र के को.म. सभा /एच.एम.एस श्रम संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष और एस ई सी एल के उपाध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला जी सकुशल कंपनी और श्रमिकों की सेवा करते हुये सेवानिवृत्त हुये l क्षेत्र के श्रमिकों ने कहा कि श्री शुक्ला जी जैसा व्यक्तितत्व अद्वितीय है l उनके शब्दकोष मे असंभव शब्द किसी काम को लेकर नही है l एक ओर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रह चुके श्री शुक्ला जी बी जे पी के वरिष्ठ नेता के तौर पर जहां एक ओर बी जे पी के लिये भी सक्रिय रहते हुये अपनी सेवा दे रहे हैं l दूसरी ओर उन्होने कोयला श्रमिक और उद्योग हित मे हमेशा संघर्ष किया एवं तब तक चैन से नही बैठते थे जब तक श्रमिक के हित मे कार्य प्रबंधन से कार्य नही करवा लेते थे l उनकी कार्य शैली से प्रबंधन से लेकर अन्य संघ के पदाधिकारी भी प्रभावित होकर यह मानते थे की जो कार्य श्रमिकों की भलाई मे किसी न होगा वह श्री शुक्ला जी ही कर सकते है l क्षेत्र के समस्त श्रमिक चाहे वे किसी भी संघ से होँ बिषम और जटिल परिस्थिती मे श्री शुक्ला जी से ही कार्य होने की उम्मीद की अपेक्षा रखते हैँ l उन्होने हमेशा एच एम एस श्रम संघ को क्षेत्र मे सदस्य संख्या मे प्रथम स्थान मे रखते हुये उत्रोत्तर उन्नत्ति से संघ को शिखर मे पहुचाया श्रमिकों ने उनके स्वस्थ्य सकुशल सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई देते हुये उनके दीर्घायु की कामना करते हुये आशा व्यक्त किया है कि पूर्व की भांति श्रमिकों के हित मे आगे भी काम करते रहेंगे