न्यू विस्टा लिमिटेड तथा ढनढनी द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रिपोर्टर भानु प्रताप साहू

बलौदाबाजार। न्यू विस्टा लिमिटेड ईमामी सीमेंट संयंत्र के यूनिट हेड अनन्त कुमार महोबे तथा टेक्निकल हेड दिलीप कुमार शर्मा के सफल मार्गदर्शन में अपने सी.एस.आर. विभाग के द्वारा सहयोगी ग्राम रिसदा, कुकुरदी और ढनढनी में सर्वागीण विकास हेतु विभिन्न गतिवधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत् न्यू विस्टा लिमिटेड के सी.एस.आर. विभाग द्वारा खेल विकास को बढावा देने के लिए ग्राम पंचायत ढनढनी के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय क्रिक्रट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आज शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के साथ ही न्यू विस्टा लिमिटेड की ओर से कार्मिक एवं प्रशासन विभाग के मुखिया राजू बेनर्जी, लाईजन तथा सीएसआर प्रमुख धनंजय सिंह, सिनियर मैनेजर चन्द्रशेखर उपाध्याय, सुरक्षा विभाग से राजन सिंह, अशोक सिंह तथा रिशीकेश के अलावा सरपंच श्रीमती कामिनीदेवी, उपसरपंच, पाकदास मानिकपुरी, डेरहाराम साहू तथा बडी संख में पंचगण, ग्रामीण एवं खेलप्रेमी उपस्थित था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना तथा अतिथियों के परिचय के साथ किया गया। इस अवसर पर राकेश वर्मा ने अपने उद्बोधन में न्यू विस्टा लिमिटेड के सहयोग की सराहना करते सभी को नववर्ष की बधाई दी। इसके पश्चात धनंजय सिंह ने खेल के महत्व को बताते हुए कंपनी के सी.एस.आर. विभाग की गतिविधि की जानकारी दी। तत्पश्चात् जिला पंचायत अध्यक्ष तथा न्यू विस्टा लिमिटेड प्रबंधन ने ग्राम पंचायत को क्र्रिक्रेट प्रतियोगिता तथा अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सहयोग राशि का चेक प्रदान किया। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा रिबन काटकर तथा टीमों का परिचय लेकर मैच प्रारंभ किया गया। ज्ञात हो इस प्रतियोगिता में दूर-दूर से आए कुल 32 से अधिक टीम भाग ले रहे हैं। आज न्यू विस्टा लिमिटेड तथा ग्राम ढनढनी के बीच खेले गए शुभारंभ मैच में न्यू विस्टा लिमिटेड टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की। ग्राम पंचायत ढनढनी ने न्यू विस्टा लिमिटेड को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।