Breaking News

*रमेश तिवारी भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष नियुक्त*

*रमेश तिवारी भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष नियुक्त*
संतोष चौरसिया


जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के नगर पालिका पसान के निवासी रमेश तिवारी को जय बलराम जय किसान भारतीय किसान संघ जिला अनूपपुर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है यह नियुक्ति भारतीय किसान संघ के पर्यवेक्षक के द्वारा संभागीय संयोजक संभागीय अध्यक्ष द्वारा किया गया है ज्ञात हो कि उक्त नियुक्ति एलपी बबलू पंडित संभागीय अध्यक्ष शहडोल के द्वारा किया गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत संभाग शहडोल में किसानों के प्रति संगठित किया जाकर उनके हित में यह संगठन कार्य करेगा ज्ञात हो कि रमेश तिवारी के जिला अध्यक्ष बनने से भारतीय किसान संघ और मजबूत होगा इनकी नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हिंद कोयला मजदूर सभा एस एम एस जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्री कांत शुक्लाकौशललाधीश द्विवेदी बबलू मिश्रा अनूप कुमार मिश्रा हितेंद्र कुमार मिश्रा पंकज मिश्रा पप्पू मिश्रा के के तिवारी गंगा प्रसाद तिवारी आदि लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि किसानों की समस्याओं के निराकरण में यह संघ रमेश तिवारी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्य करेगा ज्ञात हो कि रमेश तिवारी की क्षेत्र में सभी वर्ग के लोगों में अच्छी खासी पकड़ है विशेषकर किसानों के बीच में सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

Related Articles

Back to top button