अनूपपुर

होमगार्ड का 76 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

विभागीय ध्वज को दी गई सलामी

अनूपपुर। नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए होमगार्ड विभाग ने अपने स्थापना की 76 वीं वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कमाण्डटेंट होमगार्ड कार्यालय अनूपपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में होमगार्ड अधिकारी-कर्मचारियों के साथ स्वयंसेवी होमगार्ड जवान गणमान्य नागरिक तथा पत्रकारों ने सहभागिता की। होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट श्री जे.पी. उईके ने जानकारी देते हुए बताया कि होमगार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त मुख्य वाहन चालक श्री पहलू केवट रहे। इस अवसर पर परेड द्वारा विभागीय ध्वज को सलामी दी गई। तत्पश्‍चात् डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड द्वारा डायरेक्टर जनरल होमगार्ड द्वारा माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय गृह मंत्री तथा भारत सरकार के महानिदेशक अग्निसेवा नागरिक सुरक्षा एवं गृह तथा डायरेक्टर जनरल होमगार्ड मध्यप्रदेश के संदेश का वाचन किया गया।

Related Articles

Back to top button