पसान नगर पालिका की बस सेवा हुआ बंद श्रीकांत शुक्ला ने किया बस चलाये जाने की मांग
पसान नगर पालिका की बस सेवा हुआ बंद
श्रीकांत शुक्ला ने किया बस चलाये जाने की मांग
संतोष चौरसिया
जमुना कुसमा पसान नगर पालिका के द्वारा जनता की मांग के पश्चात विगत कई वर्षों से भालूमाडा से ज़मुना होते हुये रेलवे स्टेशन हरद एवं भालूमाडा से कोतमा तक बस सेवा की सुविधा जारी था किंतु कोरोना वायरस के कारण बस सेवा नगर पालिका, पसान द्वारा बंद किये जाने से जनता परेशान है, क्योकि निजी वाहन के संचालको द्वारा मनमानी य़ात्री भाडा बसूलते हैँ रात मे आने- जाने वाली रेल य़ात्रियों को बहुत ज्यादा दिक्कत के साथ सुरक्षा के प्रति भी बहुत बड़ा खतरा बना रहता है क्षेत्र के कई महिला कर्मचारी और विद्यार्थी अनूपपुर -शहडोल अकेले य़ात्रा करते हैं भालूमाडा और ज़मुना मे एस ई सी एल के कोयला श्रमिक एवं अधिकारी के साथ अन्य आमजन य़ात्रा हेतु बस सुविधा का उपयोग करते थे इसलिये ज़मुना कोतमा क्षेत्र के कोयला मजदूर सभा एम एस के अध्यक्ष और पूर्व जिला उपाध्यक्ष , बीजेपी ने नगर पालिका प्रशासन से मांग किया है कि जब कोतमा, अनूपपुर जिला, संभाग और देश मे समस्त बस संचालित है तब पसान नगर पालिका के द्वारा बस सुविधा से य़ात्रियों को क्यो वंचित रखा गया है संभव है की निजी वाहन संचालको को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से एसा कृत्य नगर पालिका , पसान प्रशासान द्वारा किया ज़ रहा है l मुख्य नगर पालिका अधिकारी, पसान से श्री श्रीकांत शुक्ला जी ने मांग किया 15 दिवस के अंदर बस सेवा पुन : चालू य़थावत किया जाय अन्यथा क्षेत्र के आमजन के साथ कोयला मजदूर सभा (एच एम एस ) श्रम संघ आंदोलन को विवश होगा, तब सम्पूर्ण जवाब देही मुख्य नगर पालिका अधिकारी की होगी
इनका कहना है
बस का इंश्योरेंस खत्म हो गया था इस वजह से बस बंद थी कि कहीं कोई दिक्कत ना हो अब प्रक्रिया शुरू हो गई है एकाध हफ्ते में बस चालू हो जाएगी
रामसेवक हलवाई
सीएमओ पसान